RRB Group D Exam 2022 Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी सीबीटी 1 परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसके अनुसार आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का पहला चरण 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक आयोजित होगा. उम्मीदवार आधिकारिक साइट rrbcdg.gov.in पर जाकर परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं.


रेलवे द्वारा इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में किया जाएगा. ये परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को उनके परीक्षा शहर और तारीख (RRB Group D Exam City Date) की जानकारी 9 अगस्त को मिलेगी. सभी आरआरबी साइट्स पर सुबह 10 बजे एग्जाम सिटी व डेट चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. वहीं, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी 9 अगस्त सुबह 10 बजे से अपनी ट्रैवल अथॉरिटी भी डाउनलोड कर पाएंगे. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से चार दिन पहले डाउनलोड कर पाएंगे. जिन उम्मीदवारों को 17 अगस्त को होने वाली परीक्षा में शामिल होना है, वह 13 अगस्त से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.


​RRB Group D Schedule 2022: आरआरबी ग्रुप डी CBT 1 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक


इतने उम्मीदवारों ने किया आवेदन
रेलवे द्वारा कहा गया है कि रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D) के उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र में इस बार बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होगा. इसलिए उन्हें अपना ओरिजिनल आधार कार्ड लेकर केंद्र पर पहुंचना होगा. आपको बता दें कि  रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के द्वारा ग्रुप डी में 1.03 लाख पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर भर्ती के लिए करीब 1 करोड़ 15 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.


​​Railway Recruitment 2022: रेलवे में निकली इस पद पर भर्ती, 18 अगस्त तक उम्मीदवार करें आवेदन


​Civil Services: देश में IAS और IPS के 2300 से ज्यादा पद खाली, जानें क्या बोले कार्मिक राज्यमंत्री


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI