नई दिल्लीः अगर आप 10वीं पास हैं तो साउथ, सेंट्रल रेलवे में आपके पास नौकरी करने का मौका है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कुल 4103 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है. जानें रेलवे में इस बंपर भर्ती के बारे में सब कुछ.
कुल 4103 अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है और इसकी आवेदन की आखिरी तारीख 8 दिसंबर है. इन पदों पर 10वीं और आईटीआई वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को आरक्षण दिया जाएगा.
अब आपको ऑनलाइन खरीदारी में हर वक्त नहीं मिलेगा कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर का ऑप्शन, जानिए- क्यों
चयन
उम्मीदवारों का चयन 10वीं में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा और इसके लिए चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
Swiggy का बड़ा एलानः 18 महीनों में 3 लाख लोगों को देगी रोजगार, हासिल करेगी ये बड़ा रुतबा
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 15 साल होनी चाहिए. आवेदन की आखिरी तारीख यानी 8 दिसंबर 2019 तक उम्मीदवार की आयु 24 साल नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को 3 साल की और एससी/एसटी को 5 साल की छूट दी जाएगी.
परीक्षा
इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी और अभ्यर्थियों को 10वीं में मिले प्राप्तांकों के आधार पर चुना जाएगा और मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI