RRB NTPC एडमिट कार्ड 2020 इस तारीख को होंगे रिलीज, यहां जानें परीक्षा संबंधित अहम जानकारियां
RRB NTPC परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे. एडमिट कार्ड रिलीज डेट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
![RRB NTPC एडमिट कार्ड 2020 इस तारीख को होंगे रिलीज, यहां जानें परीक्षा संबंधित अहम जानकारियां RRB NTPC 2020 Admit Card To Release On This Date Download Online RRB NTPC एडमिट कार्ड 2020 इस तारीख को होंगे रिलीज, यहां जानें परीक्षा संबंधित अहम जानकारियां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/04143922/ADMIT_CARD-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RRB NTPC 2020: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड अगले हफ्ते रिलीज करेगा. वे सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया हो, वे रिलीज होने के बाद ये एडमिट कार्ड आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकते हैं. शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा, 28 दिसंबर 2020 से आयोजित होनी है. यह एग्जाम 28 दिसंबर से 13 जनवरी 2021 के मध्य देश के विभिन्न शहरों में आयोजित होगा.
इस तारीख को मिल सकता है एडमिट कार्ड –
अभी तक की जानकारी के अनुसार आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2020 के ई-कॉल लेटर परीक्षा तारीख के चार दिन पहले रिलीज किए जाएंगे. इसके हिसाब से ये एडमिट कार्ड्स 24 दिसंबर 2020 के दिन रिलीज होने चाहिए क्योंकि पहले फेज का एग्जाम 28 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले फेज की परीक्षा में करीब 23 लाख कैंडिडेट हिस्सा लेंगे. इस बाबत तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
एक बात का और ध्यान रखें कि इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं. ऐसे में कुछ शरारती तत्व हमेशा कैंडिडेट्स को परेशान करने के लिए मौका तलाशते रहते हैं. इसलिए बहुत संभावना है कि परीक्षा या परीक्षा से संबंधित किसी अन्य गलत जानकारी को फैलाने की कोशिश की जाए. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट से मिलने वाली सूचनाओं पर ही विश्वास करें. किसी और माध्यम से आ रही जानकारी पर भरोसा न करें.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी अपने रीजन की आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर.
- यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘RRB NTPC Exam 2020 e-Call letter’.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस नये पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
- इतना करके सबमिट का बटन दबा दें. बटन दबाने पर आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.
- अगर एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर इसके लिए असिस्टेंस उपलब्ध है, उसकी सहायता ले सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)