RRB NTPC Stage I CBT 5th Phase Exam Date announced: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने विभिन्न रीजन में आयोजित की जाने वाली एनटीपीसी {नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी} फेज 5 परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके लिए एग्जाम सिटी एग्जाम डेट और फ्री ट्रैवलिंग पास का लिंक आज 24 फरवरी को शाम 7 बजे एक्टिव किया जाएगा. लिंक एक्टिव होने के बाद, सभी कैंडिडेट्स जिन्हें RRB NTPC Stage I सीबीटी पेज -5 परीक्षा में शामिल होना है, अपने एग्जाम सिटी का नाम, डेट, टाइमिंग आयर ट्रेवलिंग पास {जिन्हें लागू है} चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं.




इस संबंध में आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट, rrbcdg.gov.in पर एक नोटिस जारी किया गया है. इसके मुताबिक़, आरआरबी एनटीपीसी फेज 5 परीक्षा 2021 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 4 मार्च, 5, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 21 व 27 मार्च 2021 को किया जाना है. परीक्षार्थी इस नोटिस को आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगें. आरआरबी एनटीपीसी स्टेज-1 फेज 5 परीक्षा 2021 के लिए एग्जाम सिटी, एग्जाम डेट और फ्री ट्रैवलिंग पास का लिंक आज शाम 7.00 बजे एक्टिव किया जाएगा तथा एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख के 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड उस रीजनल ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें जिस रीजन से उन्होंने अपने आवेदन फॉर्म अप्लाई किया था.


आरआरबी एनटीपीसी फेज 5 सीबीटी परीक्षा 2021 के लिए कैंडिडेट्स एग्जाम सिटी, डेट ट्रेवलिंग पास जारी होने पर इसे चेक करने के बाद ही कैंडिडेट्स अपनी परीक्षा तारीख, टाइमिंग, एग्जाम सिटी का नाम जान पाएंगे. फेज 5वें की परीक्षा में करीब 19 लाख उम्मीदवारों को शामिल होना है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI