RRB NTPC 2nd Phase Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी फेज-2 सीबीटी एग्जाम सिटी, शिफ्ट & शेड्यूल जारी, जानें NTPC एडमिट कार्ड अपडेट
RRB NTPC 2nd Phase Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी फेज-2 सीबीटी परीक्षा शेड्यूल, एग्जाम सिटी और शिफ्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है. कैंडिडेट्स 16 जनवरी से होने वाली RRB NTPC 2nd Phase Exam का अपडेट यहां से जानें.
RRB NTPC 2nd Phase Exam Date of 1st Stage: रेलवे भर्ती बोर्ड {आरआरबी} नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा {NTPC CBT-1} के दूसरे चरण की एग्जाम सिटी, परीक्षा शेड्यूल और शिफ्ट का लिंक जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ये लिंक आरआरबी की भोपाल रीजनल ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव किया गया है. इसके बाद अन्य रीजनल ऑफिशियल साईट पर लिंक को एक्टिव किया जा रहा है.
वे सभी कैंडिडेट्स जिन्हें दूसरे चरण में परीक्षा देनी है, उन्हें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के यह जान सकेंगें कि उनकी परीक्षा किस तारीख को किस शहर में होगी. हालांकि इन सभी चीजों की जानकारी कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी भेजी जा रही है. दूसरे चरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे दी गई है.
RRB NTPC Phase-2 की महत्त्वपूर्ण तिथियां-
- RRB NTPC Phase-2 परीक्षा शुरू होने की तिथि - 16-01-2021
- RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की आखिरी तिथि - 30-01-2021
- RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की एग्जाम सिटी और डेट डिटेल्स जारी होने की तिथि - 06-01-2021 से पहले
- RRB NTPC Phase-2 परीक्षा के ई-कॉल लेटर जारी होने की तिथि-12-01-2021
उल्लेखनीय है कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी के फर्स्ट फेज की परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से शुरू हो चुकी है तथा इस फेज की यह परीक्षा 13 जनवरी 2021 तक होना प्रस्तावित है. अब दूसरे फेज की परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होगी जो 30 जनवरी 2021 तक चलेगी. पहले फेज की परीक्षा में 23 लाख परीक्षार्थियों को शामिल होना था, वहीं दूसरे चरण की परीक्षा में 27 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे. कुल मिलाकर इस भर्ती में 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था. दूसरे फेज की परीक्षा का एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2021 को यानी परीक्षा से चार दिन पहले जारी कर दिया जाएगा.
RRB NTPC 1st Stage CBT 2020 Exam Pattern: Duration 2 Hrs
टॉपिक्स | प्रशनों की कुल संख्या {Objective Multiple Choice Questions of 1 mark each} |
सामान्य जागरूकता { General Awareness} | 40 |
गणित {Mathematics} | 30 |
सामान्य अभिरुचि और रीजिनिंग {General Intelligence & Reasoning} | 30 |
कुल | 100 क्वेश्चनस और 100 मार्क्स {1 प्रश्न के लिए 1 अंक} |
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI