RRB NTPC 2nd Phase Exam Date of 1st Stage: रेलवे भर्ती बोर्ड {आरआरबी} नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा {NTPC CBT-1} के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आरआरबी ने परीक्षा शेड्यूल से संबंधित नोटिस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है.
आरआरबी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़, दूसरे चरण की NTPC CBT-1 परीक्षा 16 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 के बीच होगी. इस परीक्षा में देशभर से करीब 27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
इस तारीख तक एक्टिव होगा RRB NTPC 2nd Phase Exam City, Admit Card का लिंक
इस नोटिस में कहा गया है कि आरआरबी एनटीपीसी के दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1) में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की एग्जाम सिटी, डेट और एससी/एसटी परीक्षार्थियों के लिए फ्री ट्रेवलिंग अथॉरिटी लेटर डाउनलोड करने का लिंक 06-01-02021 से पहले एक्टिवेट कर दिए जाएंगे.
वे परीक्षार्थी जो आरआरबी एनटीपीसी फेज-2 की परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं उनके ई कॉल लेटर/एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के चार दिन पहले यानी कि 12 जनवरी 2021 से एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड, डेट वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे. आरआरबी एनटीपीसी फेज-2 की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थिेयों को परीक्षा से जुड़ी जरूरी सूचनाएं उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ई-मेल पर भेजी जा रही हैं.
RRB NTPC Phase-2 की मत्वपूर्ण तिथियां-
- RRB NTPC Phase-2 परीक्षा शुरू होने की तिथि - 16-01-2021
- RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की आखिरी तिथि - 30-01-2021
- RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की एग्जाम सिटी और डेट डिटेल्स जारी होने की तिथि - 06-01-2021 से पहले
- RRB NTPC Phase-2 परीक्षा के ई-कॉल लेटर जारी होने की तिथि-12-01-2021
RRB NTPC Phase-2 Exam (CBT-1) Schedule- ऑफिशियल नोटिस
RRB NTPC 1st Stage CBT 2020 Exam Pattern: Duration 2 Hrs
Subjects | Number of Questions (Objective Multiple Choice Questions of 1 mark each) |
General Awareness | 40 |
Mathematics | 30 |
General Intelligence & Reasoning | 30 |
Total | 100 Questions of 100 marks |
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI