RRB NTPC Admit Card 2020: आरआरबी एनटीपीसी CBT-1 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
RRB NTPC Admit Card 2020: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
RRB NTPC Admit Card 2020 for Kolkata region: रेलवे भर्ती बोर्ड {Railway Recruitment Board} ने नॉल टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के पहले चरण की परीक्षा {RRB NTPC CBT-1 Exam} के लिए एडमिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है. ये एडमिट कार्ड आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जारी किया जा रहा है. इसमें कोलकाता रीजन ने आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने RRB NTPC CBT-1 Exam के लिए कोलकाता रीजन से आवेदन किया था, वह आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbkolkata.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Direct link to download RRB NTPC admit card 2020 for Kolkata region
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के पहले चरण की परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा. आरआरबी ने कुछ दिन पहले है एक नोटिस जारी कर कहा था कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक परीक्षा शुरू होने के 4 दिन पहले से एक्टिव होगा. इसके बाद कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगें. इसी क्रम में आरआरबी की रीजनल ऑफिशियल वेबसाइट ने एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी करने शुरू कर दी है. पहले चरण में करीब 23 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की सूचना है.
RRB NTPC admit card 2020 for Kolkata region: कोलकाता रीजन के लिए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- कैंडिडेट्स सबसे पहले कोलकाता रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर “CEN 1/2019(NTPC)- Link for downloading e-call letter, Exam city & date intimation slip” लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद जो नया पेज खुला है वहां पर लॉगिन डिटेल्स सबमिट करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें.
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी परीक्षा पैटर्न
नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) पदों की भर्ती परीक्षा (CBT) के पहले चरण का सीबीटी 90 मिनट का होगा. इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे. जिसमें जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 प्रश्न होंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI