आरआरबी, एनटीपीसी एग्जाम क्वेश्चन पेपर और आंसर-की 16 अगस्त 2021 यानी आज रात आठ बजे जारी की जाएगी. उम्मीदवार 18 अगस्त 2021 को रात आठ बजे से आंसर की को चैलेंज कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि क्वेश्चन पेपर और आंसर की पर ऑब्जेक्शन उठाने की लास्ट डेट 23 अगस्त 2021 है.
उम्मीदवार जो 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई 2021 तक RRB NTPC फर्स्ट फेज की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे प्रश्न पत्र और आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं और आंसर-की को चैलेंज कर सकते हैं. बोर्ड के मुताबिक आंसर-की का लिंक रीजनल रेलवे वेबसाइट पर उपलब्ध है. कैंडिडेट्स अपने रीजन की रेलवे वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑब्जेक्शन के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने उम्मीदवारों को सूचित किया है कि, “"ऑब्जेक्शन उठाने के लिए प्रति प्रश्न निर्धारित शुल्क 50 रुपये और बैंक सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा. अगर उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो ऐसे वैलिड ऑब्जेक्शन के लिए भुगतान किया गया शुल्क उम्मीदवार को वापस कर दिया जाएगा. रिफंड उस खाते में किया जाएगा जहां से उम्मीदवार ने ऑनलाइन भुगतान किया है, ” उम्मीदवार शुल्क का भुगतान बैंक रूपे, डेबिट कार्ड, एसबीआई वीज़ा, मास्टर डेबिट कार्ड के माध्यम से ही कर सकते हैं.
जल्द जारी की जाएगी फाइनल आंसर-की
यह संभावना है कि आरआरबी एनटीपीसी आंसर-की जारी होने के बाद और उम्मीदवारों द्वारा ऑब्जेक्शन सबमिट करने के बाद आरआरबी एक फाइनल आंसर-की और फिर टेस्ट का परिणाम जारी करेगा. बता दें कि RRB एनटीपीसी परीक्षा भारतीय रेलवे में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी (एनटीपीसी) के 35,208 खाली पदों को भरने के लिए आयोजित की गई है.
RRB एनटीपीसी 2019 परीक्षा सात चरणों में आयोजित की गई थी
RRB एनटीपीसी 2019 परीक्षा सात चरणों में आयोजित की गई थी.यह 31 जुलाई 2021 को समाप्त हुई थी. हाल ही में, बोर्ड ने सीबीटी 1 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए आरआरबी एनटीपीसी 2019 शुल्क वापसी प्रक्रिया भी शुरू की थी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आरआरबी एनटीपीसी उत्तर कुंजी 2019 के अपडेट के लिए र आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
JEE Main 2021: JEE मेन 2021 सेशन 4 के एडमिट कार्ड इस हफ्ते जारी होने की उम्मीद, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI