RRB NTPC CBT 2 Exam 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी सीबीटी 2 के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करेगा. यह एडमिट कार्ड संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. जिसे उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 को क्वालीफाई किया था वह अपना आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 का एडमिट कार्ड (RRB NTPC CBT 2 Admit Card) डाउनलोड कर पाएंगे.
जानकारी के अनुसार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड 5 मई को आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2022 जारी करेगा. बोर्ड ने हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर पे लेवल 4 और 6 के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 2022 परीक्षा सिटी स्लिप जारी की थी. शेड्यूल के मुताबिक आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2022 9 और 10 मई को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण दर्ज करके आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकेंगे. इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में किया जाएगा. आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 को पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 का आयोजन किया जाएगा.
NEET 2022: नीट यूजी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की समय सीमा बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
- चरण 1: सबसे पहले अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक साइट https://rrbcdg.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर जाएं.
- चरण 3: अब आपके सामने एनटीपीसी सीबीटी 2 एडमिट कार्ड का विकल्प आएगा.
- चरण 4: अब इस विकल्प पर क्लिक करें.
- चरण 5: इसके बाद अपने क्रैडेंशियल डालें.
- चरण 6:क्रेडेंशियल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- चरण 7: अब आपके सामने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 का एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
- चरण 8: एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.
- चरण 9: अंत में एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI