(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RRB NTPC Result 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जारी किए NTPC लेवल 6, 5, 3 और 2 के नतीजे, यहां से करें चेक
RRB NTPC Result 2023 Declared: आरआरबी ने एनटीपीसी (सीईएन 1/2019) के नतीजे जारी करना शुरू कर दिया है. अभी लेवल 6, 5, 3 और 2 का रिजल्ट रिलीज हुआ है, जिसे रीजनल वेबसाइट्स पर देखा जा सकता है.
RRB Declares NTPC Level 6, 5, 3 & 2 Result 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी (सीईएन 1/2019) का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आरआरबी एनटीपीसी लेवल 6, 5, 3 और 2 की परीक्षा दी हो, वे रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका सेलेक्शन हुआ है या नहीं. आरआरबी चंडीगढ़ में कैंडिडेट्स का सेलेक्शन सीबीटी 1 और सीबीटी 2 टेस्ट्स के आधार पर हुआ है.
इसके साथ ही सीबीएटी यानी स्टेशन मास्टर पद के लिए और सीबीएसटी जोकि कैटेगरी 4, 5, 10 और 11 पद के लिए जारी हुआ है के नतीजे डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के बाद जारी हुए हैं. वहीं आरआरबी अजमेट के कैंडिडेट्स डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के आधार पर चुने गए हैं.
क्या दिया है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि, ये रिजल्ट प्रोविजनल है और इन नतीजों का कतई मतलब ये नहीं है कि उम्मीदवारों को रेलवे में नौकरी मिल गई है. आरआरबी के पास सभी अधिकार सुरक्षित हैं जिनके बेसिस पर वे कोई भी एरर सामने आने या टाइपिंग की गलती होने या किसी और गलती होने के केस में ये नतीजे बदल सकता है या कैंसिल भी कर सकता है.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. आपको जिस रीजन का रिजल्ट देखना है उस रीजनल वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर रिजल्ट नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक पीडीएफ फाइल खुलेगी. इस पीडीएफ फाइल पर आप नतीजे चेक कर सकते हैं.
- यहां से इन्हें देखें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. यहां से जिन रीजनल वेबसाइट्स पर आपको नतीजे देखने हैं, उस पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस कॉन्सटेबल के 21 हजार पद पर शुरू हुए आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI