(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RRB NTPC Phase-3 Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी सीबीटी फेज-3 परीक्षा का शेड्यूल जारी, पढ़ें Exam City अपडेट
RRB NTPC Phase 3 CBT 2021 की परीक्षा में 28 लाख कैंडिडेट्स होंगें शामिल. एनटीपीसी सीबीटी फेज-3 परीक्षा 31 जनवरी से 12 फरवरी 2021 तक.
RRB NTPC Phase-3 Exam 2021 Schedule and Exam City update: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC CBT-1) परीक्षा के फेज -3 का शेड्यूल जारी कर दिया है. आरआरबी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक स्टेज -1 के फेज-3 की एनटीपीसी परीक्षा को 31 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जायेगा. आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 तीसरे चरण की परीक्षा में करीब 28 लाख उकैंडिडेट्स हिस्सा लेंगे.
ज्ञात है कि एनटीपीसी सीबीटी-1 फेज-1 की परीक्षा में 23 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लिया था, वहीँ फेज-2 की परीक्षा में 27 लाख कैंडिडेट्स भाग ले रहे हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पूर्व में दी गयी आधिकारिक सूचना के अनुसार एनटीपीसी के अंतर्गत भर्ती किये जाने वाले 35 हजार से अधिक पदों के लिए कुल 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था.
फेज -3 के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा के शेड्यूल संबंधी नोटिस रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक साईट पर जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
RRB NTPC Phase-3 Exam (CBT-1) Schedule
RRB NTPC Phase-3 सीबीटी परीक्षा- जरूरी तारीखें
- RRB NTPC Phase-3 परीक्षा शुरू होने की तिथि – 31 जनवरी 2021
- RRB NTPC Phase-3 परीक्षा की आखिरी तिथि - 2 फरवरी 2021
- RRB NTPC Phase-3 सीबीटी -1 परीक्षा की एग्जाम सिटी और डेट डिटेल्स जारी होने की तिथि -21-01-2021 से पहले
- ई-कॉल लेटर जारी होने की तिथि- 27-28 जनवरी {परीक्षा से चार दिन पहले}
इस दिन एक्टिव होगा एडमिट कार्ड, एग्जाम सिटी और ट्रेवलिंग पास का लिंक
आरआरबी एनटीपीसी फेज-3 {RRB NTPC Phase-3 Exam} की कंप्यूटर आधारित परीक्षा {CBT-1} में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स की एग्जाम सिटी, डेट और एससी/एसटी कैंडिडेट्स का ट्रेवलिंग पास डाउनलोड करने का लिंक 21 जनवरी को एक्टिव कर दिया जाएगा. उसके बाद कैंडिडेट्स इस डाउनलोड कर अपने परीक्षा केंद्र के शहर का नाम जान सकेंगे तथा ट्रेवलिंग पास को डाउनलोड कर सकेंगे.
वहीँ आरआरबी एनटीपीसी फेज-3 की परीक्षा के ई कॉल लेटर/एडमिट कार्ड परीक्षा के चार दिन पहले जारी किये जायेंगे. जिसे कैंडिडेट्स एग्जाम सिटी और डेट वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे. आपको बतादें कि 16 जनवरी से 30 जनवरी तक दूसरे चरण की परीक्षा चल रही है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI