RRB NTPC Group D Recruitment Exam 2020 Important Notice: रेलवे मंत्रालय ने 1.4 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर 2020 से होनी वाली सीबीटी परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवेज ने एक प्रेस रिलीज के जरिए करोड़ो आवेदकों से कहा है कि 15 दिसंबर 2020 दिन मंगलवार से शुरू होने वाली रेलवे के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा की तैयारियां जोरों से चल रही है. आरआरबी के कुल 1.4 लाख रिक्तियों के लिए करीब 2.44 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
नोटिस में कहा गया है कि 15 दिसंबर 2020 से होने वाली आरआरबी की कंप्यूटर आधारित परीक्षा {CBT} के लिए देशभर के विभिन्न शहरों में कैंडिडेट्स भाग लेंगे. पहले चरण में आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रीयल कैटेगरी (CEN 03/2019) की सीबीटी परीक्षा 15 दिसंबर से 18 दिसंबर 2020 तक होगी. जबकि दूसरे चरण में आरआरबी एनटीपीसी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC- CEN 01/2019) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा सीबीटी परीक्षा होगी जो 28 दिसंबर 2020 से मार्च 2021 तक चलेंगी.
तीसरे चरण की परीक्षा में लेबल -1 पदों के लिए आरआरबी सीबीटी (सीईआर आरआरसी 01/2019) अप्रैल 2021 से जून 2021 के तक आयोजित की जायेगी. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे विशेष रूप से COVID प्रोटोकॉल के बारे में आरआरबी द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.
यहां देखें->RRB CBT Exam Notification
CEN-03/2019 (पृथक और मंत्रिस्तरीय श्रेणियां) के लिए जो कि 15 दिसंबर 2020 से शुरू होंगी, उम्मीदवारों को परीक्षा के शहर, तिथि और परीक्षा की पाली के बारे में व्यक्तिगत रूप से ईमेल और एसएमएस के माध्यम से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों का लिंक उपलब्ध कराया जायेगा. ई-कॉल लेटर को डाउनलोड करने के लिए लिंक सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले लाइव किया जाएगा. भर्ती के अगले चरणों के बारे में अपडेट नियत समय पर जारी किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI