RRB Ranchi NTPC Admit Card 2021: इस डेट को जारी होगा आरआरबी रांची एनटीपीसी सीबीटी फेज-5 परीक्षा का एडमिट कार्ड, सिटी & वेन्यु
RRB Ranchi NTPC Admit Card 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड {आरआरबी} 4 मार्च 2021 से आयोजित होने वाली एनटीपीसी सीबीटी फेज-5 परीक्षा का एडमिट कार्ड 28 फरवरी को जारी करेगा. कैंडिडेट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट rrbranchi.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगें.
RRB Ranchi NTPC Admit Card 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड रांची {Railway Recruitment Board - RRB} 4 मार्च को होने वाली आरआरबी एनटीपीसी स्टेज -1 फेज -5 सीबीटी परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड 28 फरवरी को जारी करने जा रहा है. यह एडमिट कार्ड आरआरबी रांची की ऑफिशियल वेबसाइट rrbranchi.gov.in पर जारी किया जाएगा. जो कैंडिडेट्स NTPC CBT Phase -5 परीक्षा 2021 में शामिल होने जा रहें हैं. वे अपने एडमिट कार्ड 28 फरवरी को जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगें. उन्हें इसके लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉगइन करना होगा.
उल्लेखनीय है कि RRB NTPC 5th Phase CBT 2021 की परीक्षा 4 मार्च से 27 मार्च 2021 तक प्रस्तावित है. इस परीक्षा में करीब 19 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगें. आरआरबी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़, वे परीक्षार्थी जिनके लिए RRB NTPC 5th Phase CBT 2021 की परीक्षा शेड्यूल की गई है, उनके लिए परीक्षा तारीख, टाइमिंग, एग्जाम सिटी और एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए ट्रेवलिंग पास डाउनलोड करने का लिंक 23 फरवरी को 5.00 बजे से उपलब्ध होगा. परीक्षार्थी इसे यहां से चेक कर सकेंगे.
आरआरबी एनटीपीसी स्टेज -1 फेज -5 सीबीटी परीक्षा 2021 से संबंधित आवश्यक सूचनाएं इस फेज की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजी दी जायेगी.
ऐसे डाउनलोड करें RRB NTPC Admit Card 2021
RRB NTPC Admit Card 2021 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद 01/2019 Link for viewing the Exam city & date and downloading of free traveling authority for SC/ST candidates for CBT Phase against CEN No. 01/2019’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसपर कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट करना होगा. सबमिट करते ही एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन दिखाई देगा. इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI