RRB Recruitment 2018: रेलवे की बड़ी सौगात, 90 हजार के बाद इन 10 हजार पदों पर मिलेगी नौकरी
RRB Recruitment 2018: रेल मंत्री ने ट्वीट करते हुए भी कहा है कि रेलवे 1 लाख लोगों को नौकरी देने जा रहा है.
रेलवे ने हाल ही में करीब 1 लाख नौकरियों के लिए आवेदन मंगवाने शुरू किए थे. युवाओं को एक और बड़ी सौगात देते हुए रेलवे जल्द ही करीब 10 हजार नई भर्तियों की योजना बना रहा है. इस बात की घोषणा रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने यूपी में कई नई योजनाओं की शुरुआत करते हुए की.
पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे पैसेंजर्स को बेहतर सुविधाएं और युवाओं को रोजगार से ज्यादा अवसर मुहैया कराना चाहता है. उन्होंने कहा, ''हम लोगों ने C और D ग्रुप में 90 हजार पदों की भर्ती की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. अब हम जल्द ही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में 9500 नई भर्तियां करेंगे.'' इतना ही नहीं पीयूष गोयल ने कहा है कि इनमें से 50 फीसदी नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
रेल मंत्री ने ट्वीट करते हुए भी कहा है कि रेलवे 1 लाख लोगों को नौकरी देने जा रहा है.
रेलवे 1 लाख लोगों को नौकरी एक साथ देगी, जल्द ही रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स में भी 9,500 भर्तियां शुरु होंगी, जिसमें 50% नौकरियाँ महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। pic.twitter.com/Vnl7pkX2AK
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 19, 2018
बता दें कि इससे पहले भारतीय रेलवे में C और D कैटेगरी में 89,000 नौकरियों के लिए आवेदन मंगवा रहा है. इनमें से 26,502 वैकेंसी C ग्रेड के लिए हैं जबकि 62,907 वैकेंसी D ग्रेड के लिए हैं. अब तक रेलवे की नौकरियों के लिए 1.5 करोड़ कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. रेलवे की नौकरियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है.
RRB Recruitment 2018: रेलवे की 89,000 नौकरियों के लिए 1.5 करोड़ से ज्यादा आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI