RRB Group C ALP & Technician Recruitment 2018: 26,502 नौकरियों के लिए 9 अगस्त को होगा पहला एग्जाम
RRB Group C ALP & Technician recruitment 2018: मॉक टेस्ट के लिए कैंडिडेट्स को अपने आईडी और पासवर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए लिंक पर क्लिक करना होगा.
![RRB Group C ALP & Technician Recruitment 2018: 26,502 नौकरियों के लिए 9 अगस्त को होगा पहला एग्जाम RRB Recruitment 2018, Check Exam date and Admit card details for RRB Group C ALP & Technician recruitment RRB Group C ALP & Technician Recruitment 2018: 26,502 नौकरियों के लिए 9 अगस्त को होगा पहला एग्जाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/14234231/indian-railways.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RRB Group C ALP & Technician recruitment 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट्स और टेक्निशियन की 26,502 नौकरियों के लिए 9 अगस्त को पहला कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम लेगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्जाम से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही कैंडिडेंट्स के मॉक टेस्ट का ऑनलाइन विंडो 26 जुलाई से शुरू किया जाएगा.
मॉक टेस्ट के लिए कैंडिडेट्स को अपने आईडी और पासवर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके साथ ही कैंडिडेंट्स को एग्जाम सिटी की जानकारी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मिलेगी.
RRB recruitment 2018: ऐसे होगा एग्जाम
-एग्जाम के लिए दिया जाने वाला समय- 60 मिनट -एग्जाम में पूछे जाने वाले क्वेश्चन की संख्या- 75 -पूछे जाने वाले क्वेश्चन का टाइप- मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन -नेगेटिव मार्किंग- हर गलत आसंर पर 1/3, मतलब कि 3 गलत आसंर देने पर 1 सही आसंर की मार्क्स कट हो जाएंगे.
ऑफिशियल नोटिफेशन में जानकारी दी गई है कि एग्जाम के जुड़ी हुई सारी जानकारी RRB की वेबसाइट indianrailways.gov.in/railwayboard पर उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही बोर्ड ने कैंडिडेट्स से नौकरी का झांसा देने वाले लोगों से बचकर रहने की अपील भी की है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)