नई दिल्ली: रेलवे ने अपने अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ़ के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. रेलवे स्टाफ़ नर्स, डाइटीशिएन, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर, फ़ार्मासिस्ट, आप्टोमेट्रीस्ट और रेडियोग्राफ़र के पदों पर भर्ती करेगा. पैरामेडिकल कैटेगरी में 1923 पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई तक होगी. तीनों दिन तीन-तीन शिफ़्टों में परीक्षा होगी. इसके लिए 107 शहरों में 345 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.


इसमें 4.39 लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल होंगे. इनमें 62% महिला कैंडिडेट हैं. 50 प्रतिशत से अधिक कैंडिडेट ने स्टाफ़ नर्स के पद के लिए फ़ार्म भरे हैं. रेलवे में ये पहली भर्ती है जिसमें आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण लागू किया जाएगा. कुल पदों के 10% पर ईडब्लूएस आरक्षण लागू होगा. 4654 ईडब्लूएस कैंडिडेट शामिल होंगे.

कम्प्यूटर आधारित 90 मिनट के प्रश्न पत्र 15 भाषाओं में उपलब्ध होंगे. सबसे अधिक 64,596 परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश से हैं. राजस्थान के 62,772, महाराष्ट्र के 38,097, केरल के 35,496 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा में 28 ट्रान्सजेंडर कैंडिडेट भी शामिल होंगे.

अब प्लेटफॉर्म पर वेंडर्स को सामान के साथ देना होगा बिल, रेलवे ने बनाया नया नियम

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI