सरकारी नौकरी: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप डी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. हालांकि, अभी कुछ ही जोन के रिजल्ट वेबसाइट पर दिखाए जा रहे हैं. उम्मीद है कि रात तक सभी जोन के रिजल्ट कैंडिडेट देख पाएंगे. हर जोन का रिजल्ट वहां की आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाया जाएगा.
भारतीय रेलवे ने पिछले साल ग्रुप डी के 62,907 पदों पर नियुक्ति निकाली थी. इसके लिए 1.7 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसके लिए साल 2018 में 17 सितंबर से 17 दिसंबर के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी.
LIC AAO Recruitment: 590 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू, जानें महत्वपूर्ण तारीख
इस परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स का फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट लिया जाएगा. फिजिकल टेस्ट के डेट और स्थान की जानकारी सफल कैंडिडेट को वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी.
ग्रुप डी फिजिकल क्राइटेरिया-
मेल- 35 किग्रा भार की वस्तु को बिना एक भी बार जमीन पर रखे दो मिनट में 100 मीटर लेकर जाना है.
फीमेल- 20 किग्रा भार की वस्तु को 2 मिनट में बिना जमीन पर रखे 100 मीटर लेकर जाना है.
मेल- एक किलोमीटर की दूरी चार मिनट 15 सैकेंड में दौड़ना है
फीमेल- एक किलोमीटर की दूरी चार मिनट 15 सैकेंड में दौड़ना है
यह भी पढ़ें-
RBI ने किया सावधान, इस एप को फोन में इंस्टॉल करेंगे तो उड़ जाएंगे बैंक खाते से सारे पैसे
Kawasaki Ninja H2R: 72 लाख रुपए की है ये बाइक, भारत में अभी तक एक लोगों ने खरीदा
एयर स्ट्राइक: नवजोत सिंह सिद्धू ने पूछा- 300 आतंकी मारे गए, हां या नहीं ?
देखें वीडियो-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI