रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) में सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आवेदन स्थिति जारी कर दी है. सभी उम्मीदवार जो RRB RPF 2024 में SI पदों के लिए आवेदन किए थे, वे अपनी आवेदन स्थिति को rrbapply.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 452 सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) और 4,208 कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) की रिक्तियां शामिल हैं.


RRBs ने स्पष्ट किया है कि कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन स्थिति अभी जारी नहीं की गई है. उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पते पर एसएमएस और ईमेल के माध्यम से जानकारी भेजी जाएगी. इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है.


यह भी पढ़ें- कौन थे पूरी दुनिया जीतने का सपना रखने वाले सिकंदर द ग्रेट के गुरु


आवेदन पात्रता और महत्वपूर्ण डेट


उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि SI पदों के लिए आवेदन करने के लिए उनकी आयु 1 जुलाई 2024 को 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है.


परीक्षा की डेट और प्रवेश पत्र


RRB की तरफ से जारी सूचना बुलेटिन के अनुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) की समय सारणी और प्रवेश पत्र की जानकारी आधिकारिक वेबसाइटों पर प्रकाशित की जाएगी. उम्मीदवारों को इस संबंध में एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा. प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे.


उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की जानकारी परीक्षा की तिथि से दस दिन पहले प्रदान की जाएगी. RRBs ने यह स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे, जिससे सभी उम्मीदवारों के लिए समय पर जानकारी प्राप्त करना संभव हो सके.


यह भी पढ़ें- ये है देश का सबसे पहला मेडिकल कॉलेज, नाम सुनते ही हैरत में पड़ जाएंगे आप


यहां करें सहायता के लिए संपर्क करें


यदि किसी उम्मीदवार को कोई सहायता चाहिए, तो वे 9592-001-188 और 0172-565-3333 पर संपर्क कर सकते हैं या rrb.help@csc.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. यह सेवा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी.


डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक


यह भी पढ़ें- Indian Railway Exam Tips: रेलवे में नौकरी पाने के लिए कैसे करें तैयारी! आज ही से फॉलो कर लें ये टिप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI