रेलवे के RRC ग्रुप डी परीक्षा से जुड़ी ख़ास जानकारियां
रेलवे के आरआरसी समूह डी परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां जो आपके लिये फायदेमंद हो सकती हैं
नई दिल्लीः रेलवे की नौकरी आज भी लोगों का सपना होती है. सरकारी नौकरियां जहां वैसे ही खास मानी जाती हैं, उनके मध्य रेलवे की नौकरी का महत्व ही अलग है. वहां मिलने वाली सुविधाएं और सम्मान की चाहत हर कोई रखता है. अगर आपने भी रेलवे के आरआरसी समूह डी परीक्षा का फॉर्म भरा है तो निम्नलिखित जानकारियां आपके बहुत काम की हो सकती हैं. ऐसी ही और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए एबीपी की साइट चेक करते रहें.
तो अगर ऐसा कोई सपना आप में भी पल रहा है तो आरआरसी समूह डी की परीक्षा के लिए आप अब तक आवेदन कर चुके होंगे. अब समय आ चुका है आरआरसी रेलवे समूह डी के एडमिट कार्ड मिलने का. जिन उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है, वे अपने एडमिट कार्ड का स्टेट्स रेलवे की ऑफिशियल साइट पर देख सकते हैं. यह प्रकिया जल्द ही पूरी कर लें ताकि अगर आपका अप्लीकेशन रिजेक्ट हुआ है तो उसकी भी जानकारी मिल जाये. अच्छी बात यह है कि अप्लीकेशन निरस्त होने का कारण वेबसाइट पर दिया होगा.
अगली बार या किसी और परीक्षा का फॉर्म भरते समय आप वे गलतियां न दोहरायें इसके लिये जरूरी है सही गलती का पता चले.
कितने पदों का था आवेदन –
आरआरसी रेलवे द्वारा इस वर्ष मार्च - अप्रैल के समय यह आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसकी अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2019 थी. आरआरसी ने अप्लीकेशन का मौजूदा स्टेट्स चेक करने के लिये कुछ समय पहले ही लिंक दे दिया था. यह आवेदन एक लाख से भी ज्यादा पदों को भरने के लिये मांगे गये थे, जो पूरे भारत में नौकरी के लिये थे.
एडमिट कार्ड चेक करने के लिये रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ की आवश्कता पड़ेगी. इसलिये सही जानकारी वाले डाक्यूमेंट्स तैयार रखें.
यूजरनेम और पासवर्ड डालकर भी लॉगिन किया जा सकता है. जब सभी औपचारिकतायें सही से पूरी करेंगे उसके बाद ही आप दिये गये लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां यह भी बताना जरूरी है कि एडमिट कार्ड सिर्फ ऑनलाइन ही डाउनलोड किये जा सकते हैं. पोस्ट या मेल किसी भी और तरीके से एडमिट कार्ड हासिल नहीं किये जा सकते.
एक और महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि अभी परीक्षा की तारीख के विषय में कोई अपडेट नहीं है. लगातार रेलवे की साइट चेक करते रहें, जहां अपडेट्स निश्चत समय पर आते रहेंगे.
कौन -कौन से हैं पद –
आरआरसी समूह डी के अंतर्गत रेलवे में ट्रैक मैनेजर ग्रेड फोर, हेल्पर, असिस्टेंट, असिस्टेंट पॉइंट्समैन इत्यादि पद आते हैं. यूं तो यह परीक्षा कई चरणों में होगी पर पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा पास करने के बाद पीईटी यानी फिजिकल इफीशियेंसी टेस्ट पास करना होगा. इस परीक्षा को पास कर लेने वाले का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा. इसके बाद ही चयन अंतिम होगा.
कैसा होगा परीक्षा प्रारूप –
यूं तो परीक्षा की तैयारी के लिये बहुत समय नहीं बचा है पर जिन्होंने क्लास दस तक के सभी विषयों की पढ़ाई अच्छे से की है, उन्हें खास दिक्ककतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. परीक्षा में सामान्य विज्ञान, सामान्य जागरुकता, करेंट अफेयर्स, अंकगणित, सामान्य बुद्धि, तर्क और गणित विषयों से प्रश्न आयेंगे. जिन प्रश्नों के जवाब आते हैं, उन्हें ही ऑप्ट करें क्योंकि गलत जवाब पर मार्क्स कट जायेंगे. निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है.
तैयारी जोरदार करें, इन पदों के लिये आवेदन करीब एक करोड़ लोगों ने किया है.
रेलवे ने किया है सावधान –
इन पदों की भर्ती के संबंध में रेलवे के अधिकारयों ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि किसी भी प्रकार और माध्यम से आने वाली जानकारी पर भरोसा न करें. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ज़ारी सूचनाओं पर ही धयान दें. कहीं और से प्राप्त जानकारी की विश्वसनियता पर उन्होंने संदेह प्रकट किया है. ऐसा न हो आप गलत जानकारी के जाल में फंसकर अपना नुकसान कर बैठें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI