RSCB रिजल्ट 2020 के कट ऑफ मार्क्स हुए रिलीज़, वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक
राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने विभिन्न पदों के लिये हुई परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिये हैं. गैर चयनित उम्मीदवारों की सूची भी नेट पर प्रकाशित की गयी है
राजस्थानः RSCB Result 2020: राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, स्टेनो आदि पद के कट ऑफ मार्क्स ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिये हैं. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने यह परीक्षा दी हो वे राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंक देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – www.rajcrb.rajasthan.gov.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने असिस्टेंट, कंप्यूटर प्रोग्रामर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर और स्टेनो पोस्ट्स के कट ऑफ मार्क्स जारी किये हैं. बैंक ने उन उम्मीदवारों की सूची भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है, जिनका चयन नहीं हुआ है.
अन्य जानकारियां -
कुछ समय पहले राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने इन पदों के लिये हुई परीक्षा का परिणाम घोषित किया था. राजस्थान बैंक की ये परिक्षाएं 16 दिसंबर से 19 दिसंबर के मध्य आयोजित की गयी थी. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन ने यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में संपन्न करायी थी. यहां यह भी बताना जरूरी है कि राजस्थान राज्य सहकारी बैंक आरएससीबी ने कुछ समय पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बैंकिंग सहायक, प्रबंधक, कंप्यूटर प्रोग्रामर और अन्य पदों के लिए कुल 715 वैकेंसीज़ निकाली थी. जिसके कट ऑफ मार्क्स आज रिलीज़ किये गये हैं.
कैसे देखें अंक –
कट ऑफ मार्क्स देखने के लिये सबसे पहले राजस्थान सहकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट- www.rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर उपलब्ध प्रबंधक, कंप्यूटर प्रोग्रामर और स्टेनो सहित विभिन्न पदों के लिए कर्ट ऑफ मार्क्स नाम के लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नई विंडो खुल जायेगी जहां आपको विभिन्न पदों के लिए कट ऑफ अंक की पीडीएफ फाइल मिलेगी. कट ऑफ मार्क्स का प्रिंट आउट निकाल लें और भविष्य के लिए एक कॉपी भी सहेज सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI