राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा एपीआरओ पद भर्ती एग्जाम के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र आज जारी करेगा. बोर्ड ने इसे लेकर बीते दिनों अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया था. जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया था. वह नोटिस को राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं.


राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) 18 अप्रैल को सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. जो उम्मीदवार परीक्षा देंगे, वे RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssbrajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ये परीक्षा 24 अप्रैल को RSMSSB द्वारा आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य होगी.


ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. जो भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे. उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.


RSMSSB APRO एडमिट कार्ड 2022 ऐसे करें डाउनलोड



  • चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब 'प्रवेश पत्र' अनुभाग पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद  एपीआरओ प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 4: अब अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.

  • चरण 5: इसके बाद RSMSSB APRO एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • चरण 6: अब प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

  • चरण 7: उम्मीदवार भविष्य के के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


​REET 2022 के लिए आज से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया, इस दिन होगी परीक्षा


​​अगर आप में हैं ये स्किल्स तो बनाएं Fine Arts में करियर, यहां है टॉप कॉलेज लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI