राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर भर्ती परीक्षा से संबंधित नोटिस जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा के नोटिस को चेक कर सकते हैं.


जारी की गई आधिकारिक सूचना के मुताबिक बोर्ड द्वारा सहायक जनसंपर्क अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रोविजनल ई-एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर 18 अप्रैल 2022 को अपलोड किए जाएंगे.


जानिए कैसे उम्मीदवार कर पाएंगे अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: फिर होम पेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के सेक्शन में जाएं.

  • चरण 3: इसके बाद असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.

  • चरण 4: अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल खुलेगा और यहां एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरें और फिर वे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 5: उम्मीदवार आखिर में अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ही निकलवा सकते हैं.


रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत राजस्थान में सहायक जनसंपर्क अधिकारी के 76 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमें, सामान्य वर्ग के 30 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 12 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 9 पद, अन्य पिछड़े वर्ग के 15 पद, अति पिछड़े वर्ग के 3 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 7 पद निर्धारित किए गए है.


UPPSC RO, ARO Exam: मेन्स एग्जाम की तारीखों की हुई घोषणा, इस दिन होगी परीक्षा


CSBC Constable Admit Card: फिजिकल टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI