RSMSSB CET 2022 Level 2 Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से बीते दिनों निकाली गई कई पद पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिए जाएंगे. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. यदि आपने ने भी इस परीक्षा के लिए आवेद किया है तो एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.


राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल, वनपाल, जूनियर असिस्टेंट सहित कई पद पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सामान पात्रता परीक्षा (CET) को लेकर जानकारी साझा की है. आयोग की तरफ से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक अब राजस्थान सीनियर सेकेंडरी लेवल सामान पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन 4, 5 और 12 फरवरी 2022 को किया जाएगा. इससे पहले परीक्षा का आयोजन 18, 19, 25 और 26 फरवरी को होना था. लेकिन अब बोर्ड ने इन परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है.


जल्द आएगा एडमिट कार्ड
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग  ने 10 अक्टूबर को सीनियर सेकेंडरी लेवल, CET परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके अनुसार बोर्ड वनपाल, छात्रावास, अधीक्षक, स्टेनोग्राफर ग्रेड 2, जूनियर असिस्टेंट, जमादार ग्रेड 2 एवं कांस्टेबल के पद भरेगा. जबकि राजस्थान सीईटी परीक्षा के प्रवेश पत्र को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं किया गया है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा से करीब 15 दिन पहले इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.


इस भर्ती के लिए करें अप्लाई-
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल बिहार ने बिहार पुलिस प्रोहिबिशन कांस्टेबल पद पर भर्ती निकाली है. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख भी नजदीक आ गई है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती अभियान के लिए अबतक आवेदन नहीं किया है, वह आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2022 है. ये अभियान 689 पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-


​​HPCL Jobs 2022: HPCL में निकली कई पद पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, फटाफट करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI