RSMSSB CET 2024: राजस्थान सीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड लिंक हुआ एक्टिव, इन आसान स्टेप्स से फटाफट कर लें डाउनलोड
RSMSSB CET Admit Card: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
RSMSSB Releases CET 2024 Admit Card: राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की राजस्थान सीईटी परीक्षा दे रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in. यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के साथ ही परीक्षा संबंधी अन्य जानकारियां भी पायी जा सकती हैं.
इन तारीखों पर होंगे एग्जाम
आरएसएमएसएसबी सीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक हमने नीचे भी साझा किया है, आप इसे यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन 27 और 28 सितंबर 2024 के दिन किया जाएगा.
ये भी जान लें कि परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 3 बजे से 6 बजे तक की. बेहतर होगा कि कैंडिडेट्स अपनी परीक्षा के डिटेल जानने के लिए एडमिट कार्ड पर दिए निर्देश पढ़ लें. यहां से आपको बाकी नियमों की भी जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: इसरो में निकली नौकरियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, चेक करें जरूरी डिटेल
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड कर लें एडमिट कार्ड
- आरएसएमएसएसबी सीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी recruitment.rajasthan.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको सीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल जैसे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- ये आगे आपके काम आएगा. इस संबंध में कोई भी डिटेल या अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: कैट 2024 के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, शाम 5 बजे के पहले भर दें फॉर्म
परीक्षा वाले दिन आईडी भी ले जाएं
परीक्षा वाले दिन अपने साथ आरएसएमएसएसबी सीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड के साथ ही एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ भी जरूर ले जाएं. बिना इसके आपको केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसमें दिए निर्देश ठीक से पढ़ लें और उसके बाद ही परीक्षा देने जाएं ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो. केंद्र पर समय से पहले पहुंचें.
इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में निकली ये खास वैकेंसी, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन, इतनी मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI