Rajasthan RSMSSB CET 2024 Exam Dates Announced: राजस्थान कॉमन एलिबिजलिटी टेस्ट, ग्रेजुएट लेवल की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस बार आरएसएमएसएसबी सीईटी परीक्षा दे रहे हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. परीक्षा की तारीखों के साथ ही शिफ्ट की टाइमिंग का भी डिटेल साझा किया गया है. इसे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in.


इन तारीखों पर होगा एग्जाम


राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट 2024, ग्रेजुएट लेवल (आरएसएमएसएसबी सीईटी) का आयोजन दो दिन किया जाएगा. इसके लिए तारीख तय हुई है 27 सितंबर और 28 सितंबर 2024. हर दिन परीक्षा दो बार में आयोजित होगी, सुबह की शिफ्ट में और शाम की शिफ्ट में.


सुबह की शिफ्ट की टाइमिंग है सुबह 9 से 12 बजे तक की और दोपहर की शिफ्ट की टाइमिंग है दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक की. किस दिन कौन सा चरण होगा, ये भी जानते हैं.


यह भी पढ़ें: आर्मी स्कूल में पीजीटी, टीजीटी समेत तमाम पदों पर निकली भर्ती, नोट कर लें काम के डिटेल और फटाफट कर दें अप्लाई


किस दिन कौन सा फेज


27 सितंबर के दिन इवनिंग शिफ्ट में फेज II परीक्षा आयोजित होगी. 28 सितंबर के दिन मॉर्निंग शिफ्ट में फेज I और ईवनिंग शिफ्ट में फेज II एग्जाम आयोजित किया जाएगा.


इसे डिटेल में समझें तो 27 सितंबर को मॉर्निंग शिफ्ट यानी 9 से 12 के बीच फेज I एग्जाम आयोजित किया जाएगा और इसी दिन ईवनिंग में (3 से 6 के बीच) फेज II परीक्षा होगी. इसके बाद अगले दिन यानी 28 सितंबर को मॉर्निंग में 9 से 12 के बीच फेज III एग्जाम लिया जाएगा और इसी दिन शाम को 3 से 6 के बीच फेज IV परीक्षा आयोजित की जाएगी.


वेबसाइट कर लें चेक


जिन कैंडिडेट्स ने इस बार की राजस्थान सीईटी परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आगे के अपडेट भी यहीं से पता कर सकते हैं. वेबसाइट का पता ऊपर दिया है, जिसे आपको विजिट करना है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान से लेकर झारखंड तक, यहां चल रही है 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, ये हैं हफ्ते की टॉप जॉब्स 


एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट


इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी कुछ ही समय में रिलीज किए जाएंगे. अभी तारीख की पक्की जानकारी नहीं दी गई है पर एग्जाम शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं है इसलिए साफ है कि एडमिट कार्ड भी कुछ ही समय में रिलीज कर दिए जाएंगे. इसके लिए भी ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाएं.


नोट कर लें फोन नंबर


इस संबंध में कोई और जानकारी पानी हो या किसी समस्या का निर्धारण चाहते हों तो ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर तो जा ही सकते हैं साथ ही इस फोन नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं – 0141 – 2722520.


एग्जाम शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: 1.40 लाख सैलरी चाहिए तो संचार मंत्रालय की इन भर्तियों के लिए तुरंत करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI