RSMSSB Rajasthan CET 2024 Dates Released: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 का नोटिस जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की राजस्थान सीईटी परीक्षा देना चाहते हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस बारे में डिटेल में जानकारी पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in. ये भी जान लें कि इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
नोट करिए जरूरी तारीखें
आरएसएमएसएसबी सीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त 2024 से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 8 सितंबर 2024 है. इस समयावधि के बीच बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इसके बाद आपको ये मौका नहीं मिलेगा. इस बारे में लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
इन डेट्स पर होगा एग्जाम
राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन साल में एक बार किया जाता है. ये एक नेशनल लेवल की परीक्षा है और इसका स्कोर रिजल्ट घोषित होने के बाद एक साल तक मान्य रहता है. इस साल की परीक्षा का आयोजन 25 से 28 सितंबर 2024 के बीच किया जाएगा. अलग-अलग बात करनी हो तो एग्जाम 25, 26, 27 और 28 सितंबर के दिन आयोजित किया जाएगा.
इन पदों पर मिलती है नौकरी
ये कॉमन एलिजबिलिटी एग्जाम एक सिंगल पेपर है जिसे पास करना कई रिक्रूटमेंट एग्जाम में भाग लेने के लिए जरूरी है. ये ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा है जिसे पास करने के बाद इन भर्तियों के लिए अप्लाई किया जा सकता है. इनके नाम इस प्रकार हैं.
प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II, जूनियर एकाउंटेंट, पटवारी, जिलेदार, विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर, सुपरवाइजर (मेल एंड फीमेल), तहसील रेवन्यू एकाउंटेंट वगैरह.
कितनी लगेगी फीस
आरएसएमएसएसबी की सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. ओबीसी -एनसीएल/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी (राजस्थान के कैंडिडेट्स) को शुल्क के रूप में 400 रुपये देने होंगे.
कौन भर सकता है फॉर्म
राजस्थान सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट भारत का नागरिक हो. उसने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो और उसकी एज 18 से 40 साल के बीच हो. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो आरएसएमएसएसबी सीईटी एक ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होती है जिसमें मल्टीपल च्वॉइस सवाल आते हैं. कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं और हर सही जवाब के लिए कैंडिडेट्स को 2 अंक मिलते हैं. पेपर में निगेटिव मार्किंग भी है. हर गलत जवाब पर एक तिहाई अंक कट जाते हैं. परीक्षा की ड्यूरेशन तीन घंटे होती है.
यह भी पढ़ें: रेलवे ने 10वीं पास के लिए निकाली 3 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI