RSMSSB CET Correction Window 2023: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड कल यानी 13 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को सीईटी परीक्षा के लिए एप्लीकेशन करेक्शन लिंक खोलेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आरएसएमएसएसबी सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए अप्लाई किया हो, वे एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुलने के बाद अपने आवेदनों में सुधार कर सकते हैं. कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (ग्रेजुएट लेवल) के लिए करेक्शन 13 जनवरी से 22 जनवरी 2023 के बीच किए जा सकते हैं. कल से एडिट विंडो खुल जाएगी और 22 जनवरी तक खुली रहेगी.
इस वेबसाइट से करें करेक्शन
आरएसएमएसएसबी सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के आवेदनों में सुधार के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए जस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड की ऑफिशयिल वेबसाइट का पता ये है - recruitment.rajasthan.gov.in.
इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम
ये भी जान लें कि आरएसएमएसएसबी सीईटी परीक्षा का आयोजन 7 और 8 जनवरी 2023 के दिन किया गया था. कैंडिडेट्स जिन क्षेत्रों में करेक्शन कर सकते हैं उनमें मुख्य हैं – माता/पिता का नाम, एड्रेस, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, फोटा और सिग्नेचर, मैरिटल स्टेट्स.
देना होगा इतना शुल्क
राजस्थान सीईटी परीक्षा के आवेदनों में सुधार के लिए कैंडिडेट्स को तय शुल्क देना होगा. इसके लिए फीस 300 रुपये तय की गई है. इस बारे में डिटेल में जानने के लिए आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पटवारी, सुपरवाइजर, जूनियर एकाउंटेंट और प्लाटून कमांडर जैसे तमाम पद पर भर्ती होगी.
नहीं स्वीकार होगा ऑफलाइन प्रार्थना-पत्र
बोर्ड ने इस बाबत जारी नोटिस में साफ तौर पर कहा है कि कैंडिडेट्स तय तारीख के अंदर ही संशोधन के लिए आवेदन कर दें. समय निकल जाने के बाद इस संबंध में कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा. बोर्ड ने नोटिस में ये भी कहा है कि संशोधन के विषय में ऑफलाइन कोई भी आवेदन स्वाकीर नहीं किया जाएगा.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: BHU ने AI में लांच किया सर्टिफिकेट कोर्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI