RSMSSB CHO भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
Download RSMSSB CHO Admit Card: राजस्थान सीएचओ भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कल आधिकारिक साइट पर जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर पाएंगे.
RSMSSB Community Health Officer Admit Card: जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान सीएचओ भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board) की ओर से कल 13 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) 2022 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे. इसके अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
RSMSSB CHO परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी 2023 को किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन एक पाली में होगा. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. ये भर्ती अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 3531 पद पर भर्ती करने के लिए चलाया जा रहा है. अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर (Exam Centre) पर तय समय के अनुसार पहुंच जाएं. देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. उम्मीदवार ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
इसके अलावा उम्मीदवार इस बात का ख्याल रखें कि परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं लेकर जाने दिया जाएगा. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 07 दिसंबर 2022 थी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
RSMSSB CHO Admit Card: ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार का RSMSSB CHO प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
BOI Recruitment 2023: बैंक ऑफ इंडिया में होने जा रही 500 पर पर भर्ती, 25 फरवरी तक कर पाएंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI