RSMSSB Answer Key: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने जारी की Computer Sanganak की आंसर की
RSMSSB: कंप्यूटर संगणक उत्तर कुंजी 2021 राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी की गई है.
RSMSSB Computer Sanganak Answer Key 2021 Download: जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी भर्ती संगणक के पदों के लिए आवेदन कर परीक्षा दी थी, उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) जयपुर ने संगणक के पद के लिए 19 दिसंबर 2021 (रविवार) को आयोजित परीक्षा (Exam) के मास्टर प्रश्न पत्र के साथ उत्तर कुंजी (Answer Key) अपलोड (Upload) की है. ये उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. प्रतिभागी (Applicant) आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) से उत्तर कुंजी डाउनलोड (Download) कर सकते हैं.
आपत्ति दर्ज करने के लिए करना होगा भुगतान
अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) यदि कोई उत्तर गलत पाया जाता है, तो उम्मीदवार रुपये के भुगतान के साथ कोई भी आपत्ति उठा सकते हैं. जिसके लिए उन्हें 100 रुपये प्रति आपत्ति के हिसाब से भुगतान करना होगा. आपत्ति लिंक 06 जनवरी 2022 से उपलब्ध होगा. साथ ही आपत्ति जमा करने की अंतिम तारीख (Last Date) 08 जनवरी 2022 होगी.
इस प्रकार करें उत्तर कुंजी डाउनलोड (Download)
- आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज के शीर्ष पर दिए गए 'कैंडिडेट कॉर्नर सेक्शन' पर जाएं और फिर ड्रॉप-डाउन से 'उत्तर कुंजी' (Answer Key) पर क्लिक करें.
- अब, 'कंप्यूटर 2021: परीक्षा कंप्यूटर की पहली उत्तर कुंजी' पर क्लिक (Click) करें.
- RSMSSB कंप्यूटर संगनक उत्तर कुंजी पीडीएफ डाउनलोड (Download) करें.
- भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट (Printout) लें.
परीक्षा के परिणाम
अधिसूचना (Notification) के मुताबिक बोर्ड उक्त परीक्षा का परिणाम (Results)और अंतिम उत्तर कुंजी (Answer) भी नियत समय में अपलोड (Upload) कर देगा. आपत्तियों (Objections) के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
RBI SO 2022: भारतीय रिजर्व बैंक करने जा रहा है कई पदों पर भर्तियां, 15 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI