RSMSSB Forest Guard Recruitment 2021: फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर के 1128 पदों पर निकलीं भर्तियां, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास कर चुके छात्र इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां महिला और पुरुष दोनों के लिए हैं. उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा.
Rajasthan RSMSSB Forest Guard Recruitment 2021: राजस्थान सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर के 1128 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए पिछले साल दिसंबर में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. ये भर्ती महिला और पुरुष दोनों के लिए हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के अलावा फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा. अभी तक परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.
महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन शुल्क
फॉरेस्ट गार्ड और फॉरस्टर के पदों पर आवेदन पिछले साल दिसंबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2021 है. नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए कैंडिडेट्स को 450 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है. खास बात यह है कि अगर आपके आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो जाती है, तो 300 रुपए करेक्शन चार्ज देना पड़ेगा. ऐसे में फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. वहीं फॉरेस्टर के पद पर केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जो मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हों. इन सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
पुरुषों के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी
इन पदों पर आवेदन करने वाले पुरुष कैंडिडेट की लंबाई कम से कम 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए. सीना 84-89 सेंटीमीटर होना चाहिए. फिजिकल टेस्ट में 1 मिनट में 25 बैठक लगानी होंगी. इनके अलावा लंबी कूद, गोला फेंक, क्रिकेट बॉल थ्रो जैसे कई टेस्ट लिए जाएंगे.
महिलाओं के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी
इन पदों पर आवेदन करने वाली महिला कैंडिडेट की लंबाई कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. सीना 79-84 सेंटीमीटर होना चाहिए. इनके अलावा 1.5 मीटर की लंबी कूद और 4.5 मीटर गोला फेंकना होगा.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको इन भर्तियों से जुड़े लिंक मिल जाएंगे जिसके जरिए आप अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं. यहां आपको इन भर्तियों का नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI