(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RSMSSB JE Exam Date: राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें जेई एग्जाम एडमिट कार्ड अपडेट्स
Rajasthan JE Recruitment Exam Dates: राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2020 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. ये परीक्षायें 29 नवंबर से शुरू होंगी.
Rajasthan Junior Engineer Recruitment 2020 Exam Dates and Admit Card: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड {RSMSSB –आरएसएमएसएसबी} ने जूनियर इंजीनियर कंबाइंड सीधी भर्ती परीक्षा 2020 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राजस्थान जेई भर्ती परीक्षा 29 नवंबर 2020 से 26 दिसंबर 2020 तक होंगी. आरएसएमएसएसबी कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती परीक्षा के तारीखों की जानकारी एक नोटिस के जरिए दी गई थी. यह नोटिस RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलोड कर दी गई है. कैंडिडेट्स भर्ती परीक्षा का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
आरएसएमएसएसबी द्वारा जारी नोटिस में यह भी कहा है कि कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी होने की डेट की सूचना अलग से दी जाएगी. वे सभी कैंडिडेट्स जिन्होनें राजस्थान जेई भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई किया था. वे SSO ID के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.
राजस्थानजूनियर इंजीनियर कंबाइंड सीधी भर्ती परीक्षा 2020 का कार्यक्रम
सार्वजनिक निर्माण विभाग और राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड में जेई की भर्ती के लिए
- जेई इंजीनियर विद्दयुत {डिग्रीधारक} भर्ती परीक्षा 2020 – 29 नवंबर 2020 {प्रथम पाली}
- जेई इंजीनियर विद्दयुत {डिप्लोमा धारक} भर्ती परीक्षा 2020 – 29 नवंबर 2020 {द्वितीय पाली}
सार्वजनिक निर्माण विभाग , जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड में जेई की भर्ती
- जेई इंजीनियर सिविल {डिग्रीधारक} भर्ती परीक्षा 2020 – 6 दिसंबर 2020 {प्रथम पाली}
- जेई इंजीनियर- सिविल {डिप्लोमा धारक} भर्ती परीक्षा 2020 – 6 दिसंबर 2020 {द्वितीय पाली}
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जेई भर्ती
- जेई इंजीनियर {मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल} {डिग्रीधारक} भर्ती परीक्षा 2020 – 26 दिसंबर 2020 {प्रथम पाली}
- जेई इंजीनियर- {मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल} {डिप्लोमा धारक} भर्ती परीक्षा 2020 – 26 दिसंबर 2020 {द्वितीय पाली}
जल संसाधन विभाग
- जेई इंजीनियर {मैकेनिकल } {डिग्रीधारक} भर्ती परीक्षा 2020 – 13 दिसंबर 2020 {प्रथम पाली}
- जेई इंजीनियर- {मैकेनिकल } {डिप्लोमा धारक} भर्ती परीक्षा 2020 – 13 दिसंबर 2020 {द्वितीय पाली}
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI