RSMSSB Rajasthan Patwari Recruitment Exam Dates 2020: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड {आरएसएमएसएसबी} ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक पटवारी भर्ती परीक्षा 2020 तीन दिनों में कुल छह पालियों में होगी.  कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा एक साथ करवाना संभव नहीं था. इस लिए यह परीक्षा तीन दिनों-10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी 2021 को आयोजित की जायेगी. राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2020 हर दिन दो शिफ्टों (सुबह और दोपहर) में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे 11.30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर बाद 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी.  इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 4421 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

राजस्थान में पटवारी की भर्ती के परीक्षा का कार्यक्रम कैंडिडेट्स के नाम के पहले अक्षर {अल्फाबेट} के मुताबिक जारी किया गया है. कैंडिडेट्स अपने आवेदन पत्र में अपने नाम का जो पहला अल्फाबेट लिखा है, उसी के मुताबिक उसकी परीक्षा तिथि तय की गई है. यदि कैंडिडेट्स ने अपने नाम के पहले Kumari, Miss, Mrs, Shri, Smt, Dr आदि जैसे शब्दों का प्रयोग किया है तो उनके लिए परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय इन्हीं शब्दों के पहले अक्षर को लिया गया है.

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा कार्यक्रम 2020

अनु क्रमांक। का नाम उम्मीदवार परीक्षा की तिथि और चरण परीक्षा का समय
1 A से C 10 जनवरी 2021 (रविवार) पहला चरण सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक
2 D से J 10 जनवरी 2021 (रविवार) दूसरा चरण दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक
3 K से M 17 जनवरी 2021 (रविवार) तीसरा चरण सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक
4 N से Q 17 जनवरी 2021 (रविवार) चौथा चरण दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक
5 S से U 24 जनवरी 2021 (रविवार) पांचवां चरण सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक
6 R एंड V से Z 24 जनवरी 2021 (रविवार) छठा चरण दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक

 

BSEB Bihar Board Inter Exam 2021: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा की डेटशीट में किया गया बदलाव, जानें कब से होगी इंटर की परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI