RSMSSB ने घोषित की कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा की तारीखें, यहां देखें शेड्यूल
आरएसएमएसएसबी द्वारा कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. हालांकि अभी इस शेड्यूल को संभावित बताया जा रहा है.
![RSMSSB ने घोषित की कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा की तारीखें, यहां देखें शेड्यूल Rsmssb Recruitment 2022 exam date announced, click here to check RSMSSB ने घोषित की कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा की तारीखें, यहां देखें शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/a836cbc537f4720afd87c8ce3232d413_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान में कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है, इच्छुक उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी परीक्षा तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इन पदों के लिए परीक्षा 18 और 19 जून को होनी संभावित है. बोर्ड ने अभी संभावित परीक्षा की तारीख जारी की है.
परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया किया जाएगा. जारी नोटिस के मुताबिक बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा 18 जून 2022 और सीनियर कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा 19 जून 2022 को होने की संभावना है.बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 और सीनियर कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी 2022 से 9 मार्च 2022 तक चली थी.
जल्द जारी किया जाएगा प्रवेश पत्र
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे.
उम्मीदवार ऐसे चेक करें जारी तारीखें
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: फिर होमपेज पर दिए गए लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में जाएं.
- चरण 3: यहां बेसिक एन्ड सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर 2022: इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन रिगार्डिंग एग्जाम के लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- चरण 4: परीक्षा का शेड्यूल उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 5: अभ्यर्थी जरूरत अनुसार इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
अनन्या ने पहले ही प्रयास में क्लियर किया यूपीएससी का एग्जाम, जानें सक्सेस मंत्र
युवाओं के लिए मास कम्युनिकेशन में करियर बनाने का बेहतरीन मौका, यहां जानें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)