(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RVUNL JE Result: जूनियर इंजीनियर पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे घोषित
RVUNL JE: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा जूनियर इंजीनियर पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे आधिकारिक साइट Energy.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए हैं.
RVUNL JE Result 2021: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) पदों पर भर्ती करने के लिए आयोजित हुई परीक्षा (Exam) का परिणाम (Result) घोषित कर दिया. यह परिणाम राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जारी किया है. जूनियर इंजीनियर (जेई) इलेक्ट्रिकल के पदों के लिए परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) power.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा राज्य में जूनियर इंजीनियर के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन 11 दिसंबर 2021 को कराया गया था.
अभ्यर्थियों को अपने नतीजे जानने के लिए आधिकारिक साइट (Official Site) energy.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालनी होगी. जारी अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) जिन अभ्यर्थियों (Applicants) ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की जूनियर इंजीनियर (JE) की परीक्षा (Exam) में सफलता पाई है. उन्हें जल्द डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा.
SBI CBO Admit Card: भारतीय स्टेट बैंक ने जारी किए प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड
ऐसे देखें जूनियर इंजीनियर परीक्षा के नतीजे
- चरण 1: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरवीयूएनएल) की आधिकारिक वेबसाइट, energy.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध आरयूवीएनएल जेई रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको 'रिजल्ट लिंक' के तहत दिए गए 'यहां क्लिक करें' पर क्लिक करना होगा.
- चरण 4: अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- चरण 5: राजस्थान जेई परिणाम 2021 डाउनलोड करें.
- चरण 6: रिजल्ट के प्रिंटआउट का प्रिंट आउट ले लें.
IAS Success Story: आईआईटी से लेकर आईएएस अधिकारी बनने का सफर, गरिमा ने ऐसे क्रेक की यूपीएससी परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI