RVUNL Recruitment 2025: बिजली विभाग में निकली बंपर भर्ती, ITI पास युवा कर सकते है आवेदन, जानिए कहां से करें अप्लाई
RVUNL ने Technician III, Operator III और Plant Attendant III पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया. राजस्थान की पावर कंपनियों में नौकरी पाने के लिए अभी आवेदन करें. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें.

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) ने Technician III, Operator III और Plant Attendant III पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो लोग इन पदों पर काम करने के इच्छुक हैं और जिनके पास संबंधित योग्यता है, वे अब अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in/rrvnlpajan25 पर जाना होगा और अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.
राजस्थान सरकार ने 19 जुलाई 2000 को पांच पावर कंपनियों का गठन किया था, जिनमें उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों का मुख्य उद्देश्य राज्य में 24 घंटे, 7 दिन और हर समय बिजली की गुणवत्ता और आपूर्ति सुनिश्चित करना है. ये कंपनियां अब ऐसे उम्मीदवारों की तलाश कर रही हैं, जिनके पास अच्छा शैक्षिक रिकॉर्ड हो और जो Technician-III (ITI), Operator-III (ITI) या Plant Attendant-III (ITI) के रूप में इन कंपनियों में काम करने के इच्छुक हों.
आवेदन शुल्क: आवेदन शुल्क सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये रखा गया है, जो GST सहित है. वहीं, SC/ST/BC/MBC/EWS/PWBD (PH)/Saharia श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है. इस वैकेंसी के माध्यम से राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में 216 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
वेतन और भर्ती प्रक्रिया: चयनित उम्मीदवारों को पहले दो साल के लिए "प्रोबेशनर ट्रेनी" के रूप में नियुक्त किया जाएगा, जिसके दौरान उन्हें 13,500 रुपये प्रति माह की स्थिर राशि दी जाएगी. यदि उम्मीदवार अपनी प्रोबेशन अवधि सफलतापूर्वक पूरी कर लेते हैं, तो उन्हें वेतन के रूप में 19,200 रुपये प्रति माह मिलेगा, जो वेतन मैट्रिक्स (लेवल-4) के तहत होगा. इसके अलावा, उम्मीदवारों को अन्य भत्ते और लाभ भी दिए जाएंगे, जैसा कि संबंधित नियमों में निर्धारित किया गया है.
योग्यता: जो उम्मीदवार ITI (NCVT/SCVT)/NAC या समकक्ष में अपने लास्ट ईयर/सेमेस्टर/परीक्षा में पढ़ रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, इन उम्मीदवारों को अपनी योग्यता पूरी होने का प्रमाण ऑनलाइन परीक्षा के बाद दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान प्रस्तुत करना होगा. इस दौरान उम्मीदवारों को यह साबित करना होगा कि उन्होंने अपनी योग्यता प्राप्त कर ली है. उनके लिए यह प्रमाण पत्र परीक्षा परिणाम घोषित होने या अंकपत्र जारी होने की डेट के आधार पर माना जाएगा.
यह भी पढ़ें: BPNL Bharti 2025: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2,152 पदों पर भर्ती, मिलेगी बढ़िया सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

