Sachin Pilot Educational Qualification: नेता हो या अभिनेता इन पर हमेशा जनता की नजर रहती है. थोड़ा प्रसिद्ध होते ही इनके बारे में हर छोटी-बड़ी बात हर कोई जानना चाहता है. इसलिए अगर आप भी कांग्रेस के नेता और आजकल राजस्थान पॉलिटिक्स की चर्चा का विषय बने सचिन पायलट के बारे में जानना चाहते हैं तो ये खबर आगे पढ़ें. सचिन पायलट ने कितनी और कहां से पढ़ाई की है, उनकी हायर एजुकेशन कहां से हुई है और जिस कॉलेज से वे पढ़े हैं वहां की फीस कितनी है? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब.


दिग्गज नेताओं में शुमार है नाम


कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व पीएम राजीव गांधी के करीबियों में सचिन पायलय के पिता राजेश पायलट का नाम लिया जाता था. राजेश पायलट की मृत्यु एक दुर्घटना में हुई थी. इस समय सचिन पढ़ाई के लिए विदेश गए हुए थे. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद सचिन ने कुछ समय नौकरी भी की है और उसके बाद पिता की अचानक मृत्यु होने से उन्होंने पॉलिटिक्स के क्षेत्र में कदम रखा. ये पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद की बात है.


कहां से की है शुरुआती पढ़ाई


सचिन की शुरुआती पढ़ाई नई दिल्ली के एयरफोर्स बालभारती स्कूल से हुई है. दिल्ली से ही उन्होंने अपना कॉलेज पूरा किया. सचिन की कॉलेज डिग्री की बात करें तो उन्होंने बीए ऑनर्स इंग्लिश विषय से किया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से सचिन पायलट ने ग्रेजुएशन किया है.


हायर एजुकेशन के लिए गए यूएस


ग्रेजुएशन करने के बाद सचिन हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका चले गए. यहां उन्होंने दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में शुमार पेंसलवानिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से पढ़ाई की है. सचिन ने यहां से एमबीए की डिग्री ली है. इस दौरान ही उनके पिता की मृत्यु हो गई थी.


कितनी थी कॉलेज की फीस?


जिस कॉलेज से सचिन ने पढ़ाई की है उसे दुनिया के टॉप बिजनेस स्कूल में से एक माना जाता है. फोर्ब्स की साल 2017 की टॉप एमबीए कॉलेज की लिस्ट में व्हार्टन स्कूल को पहला स्थान मिला था. इस कॉलेज की फीस बात करें तो यहां एक साल की पढ़ाई के लिए करीब 78 लाख रुपये उस समय की फीस थी. इस फीस में सभी खर्चे शामिल थे.


यह भी पढ़ें: UP में VDO के 1438 पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI