बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार रात उनके ही घर में चाकू से हमला किया गया. इस हमले के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार यह घटना आधी रात के करीब उनके बांद्रा स्थित निवास पर हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. आइए जानते हैं उनके परिवार में कौन सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा है.

सैफ अली खान की बात करें तो उन्हें किताबें पढ़ने का शौक है और उनकी पत्नी करीना कपूर खान अक्सर अपने घर की लाइब्रेरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. सैफ अली खान ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हिमाचल प्रदेश के शिमला के पास स्थित प्रतिष्ठित लॉरेंस स्कूल से की थी जो कि देश का एक प्रमुख निजी बोर्डिंग स्कूल है. इसके बाद, उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के हर्टफोर्डशायर स्थित लॉकर्स पार्क स्कूल से शिक्षा प्राप्त की. सैफ ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई विंचेस्टर कॉलेज से की.


कितनी पढ़ी-लिखी हैं करीना कपूर

करीना कपूर ने अपनी पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से शुरू की और फिर देहरादून के वेल्हैम गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की. मीठीबाई कॉलेज, विले पार्ले में दो साल वाणिज्य की पढ़ाई करने के बाद, उन्होंने हावर्ड विश्वविद्यालय से माइक्रो कम्प्यूटर्स में तीन महीने का समर कोर्स किया है.


​सारा अली खान कितनी पढ़ी लिखी हैं


सारा अली खान की शिक्षा के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी से की है, जहां उन्होंने हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में अध्ययन किया. सारा ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और इसके साथ ही अपनी सख्त ट्रेनिंग से फिटनेस पर भी ध्यान दिया.

परिवार से जुड़ी विशेष बातें


सैफ अली खान को बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और सोफिस्टिकेटेड अभिनेता माना जाता है. उनका जन्म 16 अगस्त 1970 को नई दिल्ली में हुआ था. 2022 में सैफ की उम्र 52 वर्ष हुई. सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे, मशहूर क्रिकेटर थे. उनकी मां शर्मिला टैगोर एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं. सैफ की बहन सोहा अली खान भी अभिनेत्री हैं जबकि उनकी दूसरी बहन सबा अली खान फैशन डिजाइनर हैं.


यह भी पढ़ें- 


मुंबई के जिस इलाके में रहते हैं सैफ अली खान, वहां कितने रुपये में मिल जाता है फ्लैट?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI