समोसे की रेहड़ी लगाने वाले ने क्रैक की नीट यूजी परीक्षा, अब सन्नी बनेगा डॉक्टर
Samosa Seller Sunny Kumar: नोएडा में समोसे की रेहड़ी चलाने वाले सन्नी कुमार ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG में 664 अंक हासिल किए हैं.
समोसे की रेहड़ी लगाता है. स्कूल पूरा होने के बाद रेहड़ी पर पहुंचता था. इतना ही नहीं वह 5 से 6 घंटे रेहड़ी पर मदद करने के बाद घर जाकर पढ़ाई में जुट जाता. कुछ बड़ा करने की चाहत के चलते डॉक्टर बनने की ठानी और इस बार की नीट यूजी परीक्षा में शानदार अंक हासिल किए. ये कहानी है उत्तर प्रदेश के नोएडा में समोसे की रेहड़ी चलाने वाले सन्नी कुमार की है.
समोसे बेचने वाले 18 साल के सन्नी ने नीट यूजी परीक्षा दी थी जिसमें उसने 720 में से 664 अंक प्राप्त किए हैं. अब सन्नी की कहानी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है एक वीडियो में सन्नी बता रहा है कि कैसे उसने परीक्षा के लिए तैयारी की और आगे क्या करने की चाहत है. इस वीडियो को फिजिक्स वाला की तरफ से शेयर किया गया है. जिसमें संस्थान के फाउंडर अलख पाण्डे दिख रहा हैं.
View this post on Instagram
मां ने किया स्पोर्ट
वीडियो में अलख पाण्डे छात्र सन्नी से बातचीत कर रहे हैं, वहां सन्नी की मां भी मौजूद हैं. वीडियो में सन्नी बता रहा है कि छुट्टी होती थी, उसमें एक से दो घंटे का समय मिलता था रेहड़ी लगाने या छुट्टी होने में. पापा है लेकिन उनका सपोर्ट नहीं है. वह बताता है कि घर में मम्मी हैं, उनका पूरा सपोर्ट है. जिस पर सन्नी की मां ने कहा कि मम्मी आप मुझे पढ़ा दो, कंधे पे हाथ रख दो. मुझे मम्मी आप कैसे करके मुझे पढ़ा दो. मुझे पढ़ना है मुझे कुछ बनाना है. ये बोलता था. वीडियो में आगे अलख पाण्डे सन्नी कुमार को पढ़ाई के लिए चेक देते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनकी तरफ से पढ़ाई के लिए 6 लाख रुपये दिए गए हैं साथ ही कॉलेज फीस देने की बात भी कही गई है.
View this post on Instagram
दीवारों पर लगाए नोट्स
एक अन्य वीडियो में अलख सन्नी के कमरे में दिख रहे हैं जहां वह देख रहे हैं कि उसने किस तरह तैयारी की थी. सन्नी ने दीवारों पर नोट्स लगा रखे थे. वहीं, एक अन्य वीडियो सन्नी फिजिक्स वाला के ऑफिस में दिख रहा है. जहां अलख पाण्डे सभी लोगों को नीट में सन्नी की सफलता की कहानी बताते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IPS Daljit Singh Chaudhary: कितने पढ़े-लिखे हैं बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल IPS दलजीत सिंह चौधरी, जानें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI