JEE advanced result 2017: समोसे बेचने वाले के बेटे ने हासिल की 64वीं रैंक
![JEE advanced result 2017: समोसे बेचने वाले के बेटे ने हासिल की 64वीं रैंक Samosa Sellers Son Mohan Abhyas Bags 64th Rank In Iit Joint Entrance Examination Advanced Exam JEE advanced result 2017: समोसे बेचने वाले के बेटे ने हासिल की 64वीं रैंक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/12092633/230.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हैदराबाद: हैदराबाद में समोसा बेचने वाले के बेटे ने ज्वाइंट एंट्रेंस एक्ज़ाम (जेईई) एडवांस्ड में 64वीं रैंक हासिल की है. जेईई एडवांस्ड में 64 वीं रैंक हासिल करने वाले मोहन अभ्यास के पिता हैदराबाद में समोसे बेचते हैं.
17 साल के मोहन अभ्यास के पिता वी सुब्बा राव की उम्र 45 साल है और वह घर में ही समोसे बनाने का काम करते हैं. घर में समोसे बनाने के बाद वह साइकिल के जरिए कुछ दुकानों पर समोसे सप्लाई करने जाते हैं.
सुब्बा राव ने अपने बेटे की कामयाबी पर बात करते हुए कहा, ''मैं 13 साल पहले हैदराबाद आया था, तब से मैं यहां समोसे बेचने का काम ही कर रहा हूं. मुझे अपने बेटी की कामयाबी पर खुशी है, उसने अच्छे नंबर हासिल किए.'' सुब्बा राव ने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया कि मोहन उनकी समोसे बनाने में भी मदद करता है.
मोहन अभ्यास का कहना है, ''मुझे उम्मीद थी कि मेरा रैंक टॉप 50 में जरूर आएगा. लेकिन नतीजे आने के बाद में थोड़ा निराश हो गया था. पर अब मैं अपनी परफॉर्मेंस से खुश हूं.'' मोहन अभ्यास का कहना है कि वह कड़ी मेहनत करके वैज्ञानिक बनना चाहते हैं. मोहन ने बताया कि उनके घरवाले इस कामयाबी पर बेहद खुश हैं और वह अब उन्हें सेटल करने की कोशिश करेंगे.Came to Hyderabad 13 years ago, have been selling samosas since then. Proud of my son that he scored well: Subba Rao,father #Hyderabad pic.twitter.com/IrkEoLyjoh
— ANI (@ANI_news) June 12, 2017
I'll try and work hard to become a scientist. My parents are really happy, I will try and help them settle now: Mohan Abhyas #Hyderabad pic.twitter.com/Zz8Toe2ECz — ANI (@ANI_news) June 12, 2017
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)