Sarkari Naukri Job Result 2021 Live: IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, जानें क्राइटेरिया

Sarkari Naukri Job Result 2021 Live Updates: बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव के 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है.

एबीपी न्यूज Last Updated: 05 Aug 2021 09:09 AM
बिहार में 7 अगस्त से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान, यहां चेक करें डिटेल्स

बिहार के शिक्षण संस्थान अब धीरे-धीरे फिर से खुल रहे हैं. बिहार सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और यहां तक ​​कि कोचिंग संस्थानों को 7 अगस्त 2021 से राज्य में फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. नए आदेश के मुताबिक स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को 50% क्षमता पर काम करने की अनुमति होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए भी इस बात का एलान किया है.

Meghalaya MBOSE 10th Result 2021: मेघायल बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम जारी, कुल पास प्रतिशत 52.91% रहा

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने 10वीं या सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए कुल 64 हजार 269 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 34,003 छात्रों ने परीक्षा पास की थी. साल 2020 (50.31%) से मामूली वृद्धि दर्ज करते हुए इस साल मेघालय बोर्ड की 10वीं कक्षा का  कुल पास प्रतिशत 52.91% रहा है.

MBOSE HSSLC Arts Result 2021: 462 अंकों के साथ शिलांग के डेनियल कासनबोर ने किया 12वीं कक्षा में टॉप

मेघायल बोर्ड  HSSLC परिणाम में सेंट एंथोनीज हायर सेकेंडरी स्कूल, शिलांग के डेनियल कासनबोर ख्यारीमुजत ने कक्षा 12 में 462 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है. वहीं एल कैनेडी वैफेई और जेथ्रो जार्विस रॉय जिरवा इस साल के दूसरे और तीसरे टॉपर हैं. इस साल HSSLC का कुल पास प्रतिशत 80.75 फीसदी रहा है.

MBOSE 12th Result 2021: मेघालय बोर्ड की HSSLC का कुल पास प्रतिशत 80.75 फीसदी रहा

मेघायल बोर्ड  HSSLC परिणाम में सेंट एंथोनीज हायर सेकेंडरी स्कूल, शिलांग के डेनियल कासनबोर ख्यारीमुजत ने कक्षा 12 में 462 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है. वहीं एल कैनेडी वैफेई और जेथ्रो जार्विस रॉय जिरवा इस साल के दूसरे और तीसरे टॉपर हैं. इस साल HSSLC का कुल पास प्रतिशत 80.75 फीसदी रहा है.


 

MBOSE 10th-12th Result 2021: मेघालय बोर्ड की SSLC और HSSLC आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम जारी, यहां करें चेक

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने मेघालय बोर्ड SSLC और HSSLC रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है.10वीं और 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

TBJEE 2021: त्रिपुरा JEE 2021 की एग्जाम डेट घोषित, 24 अगस्त को ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन TBJEE 2021 परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है. इस साल TBJEE परीक्षा 24 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट tbjee.nic.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं. TBJEE 2021 परीक्षा को आमतौर पर TJEE या त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा कहा जाता है. पहले त्रिपुरा JEE परीक्षा 2021 को 23 जून को आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 की वजह से इस स्थगित कर दिया गया था. 

तेलंगाना PGECET 2021 के एडमिट कार्ड आज किए जाएंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) आज तेलंगाना स्टेट पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGECET ) 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर देगा. TS PGECET 2021 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट pgecet.tsche.ac.in पर जारी किया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में  कहा गया है, "TSPGECET-2021, हॉल टिकट 05.08.2021, दोपहर 2 बजे से डाउनलोड किए जा सकते हैं."

MBOSE 10th-12th Result 2021: मेघालय बोर्ड की SSLC और HSSLC आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम आज, ऐसे करें चेक

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) 5 अगस्त 2021 यानी आज सुबह 10 बजे और 11 बजे SSLC (10वीं) और HSSLC (12वीं आर्ट्स स्ट्रीम) मेघालय बोर्ड रिजल्ट 2021 जारी कर देगा. परिणाम जारी किए जाने के बाद छात्र MBOSE की आधिकारिक साइट megresults.nic.in और mbose.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

असम के शिक्षा विभाग में 22 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, सरकार ने की घोषणा

असम के शिक्षा विभाग में बड़े स्केल पर भर्ती होने वाली हैं. दरअसल अस सरकार ने घोषणा की है कि एजुकेशन डिपार्टमेंट में कुल 22 हजार 921 खाली पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. कुल पदों में से 10 हजार पद प्राइमरी एजुकेशन या प्राथमिक शिक्षा और बाकी के पद सेकेंडरी एजुकेशन में भरे जाएंगे. असम सरकार द्वारा साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के दौरान कई फैसले लिए गए हैं जिनमें शिक्षा विभाग में नियुक्ति भी है.

बैकग्राउंड

IDBI बैंक ने अपनी कई ब्रांच और ऑफिस के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2021 है. कैंडिडेट्स IDBI की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर लेटेस्ट नोटफिकेशन चेक कर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं


बता दें कि कैंडिडेट्स की अच्छी परफॉर्मेंस और वैकेंसी की उपलब्धता को देखते हुए एक साल के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाकर दो साल का भी किए जाने की संभावना है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 5 सितंबर को आयोजित की जाएगी. आईडीबीआई इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 920 खाली पदों पर भर्ती करेगा.


IDBI भर्ती 2021- आयु सीमा


एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है.


IDBI भर्ती 2021- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन


आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए 50%) के साथ स्नातक होना चाहिए.


IDBI भर्ती 2021 आवेदन शुल्क


जनरल कैटेगिरी के  उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा.


ये भी पढ़ें


NEET 2021: इस साल NEET 2021 में आवेदन प्रक्रिया से लेकर प्रश्न पत्र में किया गया है कुछ बदलाव, जानें यहां


MBOSE 10th-12th Result 2021: मेघालय बोर्ड की SSLC और HSSLC आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम आज, ऐसे करें चेक

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.