IAS Success Story: आर्थिक स्थिति नहीं थी अच्छी, पढ़ाई पर फोकस रखकर सत्यम ने टॉप की IAS परीक्षा
Success Story: सत्यम गांधी (Satyam Gandhi) ने ठान रखा था कि वह किसी भी कीमत पर पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा (Exam) पास करेंगे.
Success Story of IAS: यदि छात्र अपनी पढ़ाई पर फोकस रखें तो उन्हें देश की प्रतिष्ठित मानी जाने वाली यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) में सफलता मिल सकती है. ऐसी ही कुछ कहानी है बिहार के गांव दिघरा के सत्यम गांधी (Satyam Gandhi) की जिन्होंने वर्ष 2020 में हुई परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल की. आर्थिक समस्या से जूझने के बाद भी सत्यम ने परीक्षा पास कर मिसाल पेश की है.
सत्यम बिहार (Bihar) के समस्तीपुर जिले (Samastipur District) के दिघरा गांव के रहने वाले हैं. पढ़ाई में होशियार सत्यम ने स्थानीय स्तर पर ही पढ़ाई की. इंटर पास करने के बाद उन्होंने पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन किया. उसके बाद वह दिल्ली (Delhi) चले गए. दिल्ली पहुंचकर उन्होंने सिविल सेवा में जाने का निश्चय किया. जिसके लिए उन्होंने कॉलेज के तीसरी साल से तैयारी शुरू कर दी. इसके लिए सत्यम ने सबसे पहले सिलेबस समझा और रणनीति बनाकर पढ़ाई में जुट गए. अपने लक्ष्य में सफल होने के लिए उन्होंने किसी भी तरह के प्रोग्राम और गैर जरूरी काम और लोगों से दूरी बना ली. इस तरह से उन्होंने अपनी पढ़ाई (Study) पर फोकस किया.
पढ़ाई पर पूरी तरह फोकस
सत्यम (Satyam) के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए, इसलिए उन्होंने बैंक से लोन (Bank Loan) लिया. आर्थिक समस्या होने की वजह से उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ काम भी किया ताकि उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहे. सत्यम दिन में करीब 8 से 9 घंटे पढ़ाई करते थे. पढ़ाई के दौरान उन्हें जहां भी कुछ दुविधा होती थी उसे वह वो इंटरनेट (Internet) के माध्यम से दूर कर लेते थे.
उन्होंने ठान रखा था कि वह किसी भी कीमत पर पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास करेंगे. सत्यम बताते है कि यदि आप प्रतियोगी परीक्षा देनी है तो आपको अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह फोकस करना होगा. एक न एक दिन सफलता आपको जरूर मिलेगी.
Last Date: इस बैंक में निकली वैकेंसी पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, जल्द करें अप्लाई
Last Date: इस बैंक में निकली वैकेंसी पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI