SBI Apprentice Exam & GSET 2023 Exam Admit Card: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अप्रेंटिस पद के लिए होने वाली परीक्षा और गुजरात स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट 2023, दोनों के ही एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन दोनों में से कोई भी परीक्षा दे रहे हों, वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इनका डिटेल हम नीचे अलग-अलग साझा कर रहे हैं साथ ही डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं.


एसबीआई अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2023


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के 6160 पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. अब एसबीआई ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. वे उम्मीदवार जिन्होंने आवेदन किया हो, वे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – sbi.co.in.


इस दिन होगा एग्जाम


एसबीआई अप्रेंटिस पद के लिए परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर 2023 के दिन किया जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड इस्तेमाल करें. ये रहा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक.


जीएसईटी 2023


महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, वडोदरा ने गुजरात स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स  ने जीएसईटी परीक्षा के लिए फॉर्म भरा हो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसका पता ये है – gujaratset.ac.in.


इस डेट पर होगा एग्जाम


जीएसईटी परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2023 के दिन होगा. पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. पहला पेपर 9.30 से 10.30 बजे के बीच होगा और दूसरा पेपर 10.30 से 12.30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: इंडियन एयरफोर्स ज्वॉइन करने का मौका, जारी हुआ IAF AFCAT परीक्षा 2023 का नोटिस 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI