SBI CBO Final Result 2021: एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
SBI Circle Based Officers Result 2021: भारतीय स्टेट बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
SBI Circle Based Officers Recruitment Exam Final Result 2021: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया {SBI} ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यह रिजल्ट पीडीएफ फाइल में एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है. जो कैंडिडेट्स भारतीय स्टेट बैंक के सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू में शामिल हुए थे. वे रिजल्ट संबंधी पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षार्थी अपने रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं.
एसबीआई सीबीओ रिजल्ट 2021- यहां से ऐसे डाउनलोड करें
एसबीआई सीबीओ फाइनल रिजल्ट 2021 के नतीजे चेक करने के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट को लॉग इन करें, होम पेज पर कैरियर सेक्शन sbi.co.in/web/careers पर क्लिक करें. इसके बाद Recruitment Of Circle Based Officers (Advertisement No. CRPD/CBO/2020-21/20)' के तहत फाइनल रिजल्ट पर क्लिक करें. क्लिक करते ही एसबीआई सीबीओ रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा. चयनित कैंडिडेट्स इसी पीडीएफ में अपने रोल नंबर को चेक करें.
एसबीआई (SBI) की ओर से लिखित परीक्षा 28 नवंबर 2020 को आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट 29 जनवरी 2021 को घोषित किया गया था. एसबीआई में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के लिए इंटरव्यू फरवरी में आयोजित हुआ जिसका फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंक ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा.
आपको बतादें कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने विभिन्न सर्किलों में आफिसर के पदों पर भर्ती केलिए नोटिफिकेशन जारी किया था. सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई से 16 अगस्त तक हुई थी. इस भर्ती के माध्यम से 3850 रिक्तियों को भरा जाएगा. ये भर्तियाँ गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र (मुंबई को छोड़कर), राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और गोवा में की जायेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI