SBI Clerk Admit Card 2021: SBI क्लर्क परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
SBI Clerk Admit Card 2021: भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट क्लर्क परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक ने मंगलवार को SBI जूनियर एसोसिएट क्लर्क परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 13 जुलाई तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 13 जुलाई को आय़ोजित किया जाएगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 5000 पदों पर भर्ती की जाएगी.
SBI जूनियर एसोसिएट क्लर्क परीक्षा 2021 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
टॉप राइट कॉर्नर पर ‘Careers’ टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद नए पेज पर क्लर्क भर्ती एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन पेज पर अपना यूजरनेम, जन्मतिथि या पासवर्ड, सिक्योरिटी कोड आदि दर्ज कर लॉगिन करें.
इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी लेकर रख लें.
SBI क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 2021 एग्जाम पैटर्न
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम में 100 प्रश्न होंगे सभी ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. एग्जाम सॉल्व करने के लिए छात्रों को एक घंटे का समय दिया जाएगा. बता दें कि परीक्षा कुल तीन सेक्शन की है. इनमें अंग्रेजी, न्यूमरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी है. प्रत्येक में 30, 35 और 35 प्रश्न हैं.
प्रीलिम्स क्लियर करने वाले मेन परीक्षा देंगे
प्रीलिम्स एग्जाम को पास करने वाले मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाए जाएंगे. गौरतलब है कि लैंग्वेज की परीक्षा केवल उनके लिए आयोजित की जाएगी जो मेन एग्जाम पास करेंगे.चयनित उम्मीदवारों को 17,900 रुपये से 47,920 रुपये के बीच पे स्केल ऑफर किया जाएगा, जबकि शुरुआती बेसिक सैलरी 19,900 रुपये होगी.
ये भी पढ़ें
Gujrat 10th Class Result 2021: GSEB कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, जानें कैसे और कहां करें परिणाम चेक
IAS Success Story: आर्थिक तंगी के बीच हुई पढ़ाई, फिर इस तरह शुभम गुप्ता ने तय किया यूपीएससी का सफर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI