भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा 1 से 17 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.inपर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम भी घोषित किया जा चुका है. परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.
SBI क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- करियर टैब पर क्लिक करें.
- नई विंडो पर, एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर रख लें.
SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा पैटर्न
SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा में 190 मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न होते हैं. उम्मीदवारों को दो घंटे चालीस मिनट की निर्धारित समय सीमा के भीतर सवालों के जवाब देने होंगे. प्रश्न जनरल / फाइनेंस अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिल एबिलिटी और तर्क क्षमता के साथ-साथ कंप्यूटर योग्यता सेक्शन से पूछे जाते हैं.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नई एग्जाम डेट्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
5000 से ज्यादा जूनियर असिस्टेंट के पदों पर होगी भर्ती
एसबीआई क्लर्क परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हुई थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 5000 से अधिक जूनियर सहयोगियों की भर्ती की जाएगी. मेरिट लिस्ट में जगह बनाने के लिए उम्मीदवारों को सभी तीन चरणों (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) को क्वालीफाई करना होगा. चयनित उम्मीदवारों को देश भर में बैंक की विभिन्न शाखाओं में तैनात किया जाएगा.
एसबीआई क्लर्क परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हुई थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 5000 से अधिक जूनियर सहयोगियों की भर्ती की जाएगी. मेरिट लिस्ट में जगह बनाने के लिए उम्मीदवारों को सभी तीन चरणों (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) को क्वालीफाई करना होगा. चयनित उम्मीदवारों को देश भर में बैंक की विभिन्न शाखाओं में तैनात किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI