Sbi.co.in Results 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई- SBI) ने जूनियर एसोसिएट {कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स} क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए ली गई प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. कैंडिडेट्स Sbi.co.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगें. इसके बाद SBI जूनियर एसोसिएट {कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स} क्लर्क मुख्य परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो SBI Clerk 2020 प्रीलिम्स परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं. वे मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड SBI की ऑफिशियल वेबसाइट डाउनलोड कर सकते हैं.


एसबीआई जूनियर एसोसिएट {कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स} क्लर्क मुख्य परीक्षा 2020 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 31 अक्टूबर 2020 को आयोजित किया जाएगा. एसबीआई ने मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के 10 दिन पहले जारी कर दिया. कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन तक अर्थात 31 अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकेंगें.


SBI Clerk Main exam admit card डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक 


ऐसे डाउनलोड करें  SBI Clerk main admit card 2020




  • परीक्षार्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

  • यहां होम पेज पर दिए गए "SBI Clerk main admit card 2020" पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.

  • इस पेज पर अपने आईडी पासवर्ड/ जन्म तिथि डालें.

  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.


SBI Clerk main Exam 2020: पैटर्न


एसबीआई मुख्य परीक्षा में सामान्य/ फाइनेंशियल अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रिजनिंग एबेलिटी और कम्प्यूटर एप्टीट्यूड से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए अधिकतम अंक 200 निर्धारित किए गए हैं. प्रश्नों को हल करने के लिए 2.40 घंटे का समय तय किया गया है.


आपको बतादें कि इस परीक्षा के माध्यम से 8000 पदों को भरा जाना है. कुल वैकेंसी का 50 फीसदी (स्टेट कैटेगरी वाइज) वेट लिस्ट भी बनेगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI