SBI Clerk Mains Exam 2024 Preparation: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले क्लर्क पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए चयन प्री, मेन्स और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. प्री परीक्षा आयोजित हो चुकी है और अब सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को मेन्स एग्जाम देना होगा. प्री परीक्षा के नतीजे रिलीज होने के साथ ही मेन्स एग्जाम का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. इसे डाउनलोड करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसबीआई कि आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – sbi.co.in.
पहले समझ लें पेपर पैटर्न
मेन्स परीक्षा की तैयारी के विषय में जानने से पहले पेपर पैटर्न समझना जरूरी है. इस एग्जाम में कुल 4 सेक्शन से सवाल आएंगे. रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश, क्वांविटिटेटव एप्टीट्यूड, जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस. रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड और क्वांविटिटेटव एप्टीट्यूड परीक्षा में 50 -50 सवाल आएंगे जो क्रमश: 60 और 50 मार्क्स के होंगे. परीक्षा की अवधि होगी 45 मिनट. जनरल इंग्लिश में 40 सवाल 40 मार्क्स के और क्वांविटिटेटव एप्टीट्यूड में 50 सवाल 50 मार्क्स के आएंगे. दोनों को हल करने के लिए 35-35 मिनट का समय दिया जाएगा.
निगेटिव मार्किंग है
ये भी जान लें कि एसबीआई क्लर्क परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है. इसलिए सोच-समझकर आंसर दें और गेस वर्क से बचें. हर गलत जवाब पर एक चौथाई अंक कटेगा. तैयारी के पहले हर सेक्शन का सिलेबस ठीक से देख लें और उसके बाद ही प्रिपरेशन शुरू करें.
ये टिप्स आएंगे आपके काम
- सबसे पहले सिलेबस देखें और उसके हिसाब से स्टडी मैटीरियल इकट्ठा कर लें.
- बहुत सी वेबसाइट्स पर बैंक की तैयारी के लिए मुफ्त में मैटीरियल उपलब्ध है. इनकी मदद लें और सही दिशा में प्रयास शुरू करें.
- कुछ भी छोड़े न और सेलेक्टिव स्टडी से बचें.
- एक लेवल की तैयारी हो जाने के बाद मॉक टेस्ट देकर खुद को एनालाइज करें.
- इस परीक्षा मे टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी होता है. इसलिए समय से पेपर खत्म करने पर फोकस करें.
- एक्योरेसी भी इस परीक्षा में बहुत मैटर करती है. इस पर ध्यान दें.
- सभी सवालों के जवाब देने से पहले ये समझ लें कि क्या पूछा जा रहा है.
- खूब मॉक टेस्ट दें और जमकर प्रैक्टिस करें.
यह भी पढ़ें: रेलवे में निकली 5 हजार नौकरियों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI