SBI Clerk Mains Result 2020 Declared: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने स्टेट बैक ऑफ इंडिया कि क्लर्क पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है - sbi.co.in.
यह रिजल्ट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) मुख्य परीक्षा 2020 का है जिसे देखने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि यह परीक्षा 31 अक्टूबर 2020 और 07 नवंबर 2020 को विभिन्न सेंटर्स पर आयोजत की गई थी.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 8000 पदों को भरा जाएगा. इन 8000 पदों में से 7870 पद रेग्यूलर वैकेंसीज के अंडर आते हैं और 130 पद स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधाकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sbi.co.in/career पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, “RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES) (Advertisement No. CRPD/CR/2019-20/20)”.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपसे आपके डिटेल्स मांगे जाएंगे.
- बतायी गई जगह पर अपने डिटेल्स सही-सही और सावधानी से भरें.
- सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही पीडीएफ के फॉरमेट में एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से रिजल्ट देखें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर भी रख लें.
- बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- हो सकता है कि इस समय ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से वेबसाइट खुलने में समस्या आए. ऐसे में परेशान न हों और धैर्य रखें. कुछ देर बाद दोबारा कोशिश करें. वेबसाइट पर लोड कम होते ही वह ठीक से काम करने लगेगी.
UPPSC PCS Mains 2020: मुख्य परीक्षा का शेड्यूल रिलीज, uppsc.up.nic.in पर जानें विस्तार से
वेस्ट बंगाल में प्राइमरी टीचर्स के लिए निकली बंपर भर्ती, 16,500 पदों के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI