नई दिल्लीः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रारंभिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. बैंक ने 8653 कलर्क पदों के लिए हुए परीक्षा को परिणाम जारी कर दिया है. ये सभी पद जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) के हैं. ये पद कलर्क काडर के अंदर आता है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दिए थे वह बैंक के साइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. वैकल्पिक रूप से, छात्र अपना परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक पर भी जा सकते हैं.


कैसे चेक करें SBI Clerk Prelims Exam 2019 result


स्टेप 1: बैंके के ऑफिशियल वेवसाइट sbi.co.in पर जाएं.


स्टेप 2: SBI Preliminary Exam 2019 के लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3: लॉग इन करने के लिए जरूरी बॉक्स भरें. जैसे अपना रौल नंबर, नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर


स्टेप 4: सबमिट बटन के बाद आपका रिजल्ट दिख जाएगा.


स्टेप 5: अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.


बता दें कि SBI Preliminary Examination 22-23 जून को हुई थी. यह परीक्षा ऑनलाइन हुई थी. जो कि देश भर में अलग-अलग सेंटरों पर आयोजित की गई थी.


यूपी: पीसीएस-जे-2018 का परिणाम घोषित, गोंडा की आकांक्षा तिवारी ने किया टॉप


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI