SBI Clerk Prelims Exam 2022 Preparation Tips: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्लर्क पदों के लिए प्री परीक्षा का आयोजन नवंबर महीने में होना है. एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा 12, 19 और 20 नवंबर 2022 के दिन आयोजित होगी. ये तारीखें संभावित हैं, जिनमें चेंज हो सकता है. लेटेस्ट अपडेट के लिए बैंक की वेबसाइट चेक करते रहें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 5008 भरे जाएंगे. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया है. प्री परीक्षा के आयोजन में थोड़ा ही समय बाकी है. जानते हैं इस बचे समय को तैयारी के लिए कैसे बेस्ट यूटिलाइज किया जा सकता है.
पहले समझ लें परीक्षा पैटर्न
एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा में इन विषयों से प्रश्न आएंगे – इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी. कुल परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसे हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा. इंग्लिश लैंग्वेज विषय से 30 अंकों के 30 प्रश्न आएंगे. इसके अलावा न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से 35-35 अंकों के 35 प्रश्न आएंगे. तीनों ही सेक्शन को हल करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा.
इस बचे समय में ऐसे करें परीक्षा की तैयारी
- इस समय में कोई भी नया टॉपिक हाथ न लगाएं. जो आता है केवल उसी को रिवाइज करें वरना कुछ हाथ नहीं लगेगा.
- एग्जाम के बचे हुए दिनों को टाइम टेबल में बांट लें और हर दिन क्या पढ़ेंगे ये तय कर लें. टाइम टेबल ऐसा हो कि समय बिलकुल बर्बाद न हो.
- सिलेबस पूरा करना जरूरी है लेकिन जरूरी विषयों पर इस समय अधिक फोकस करें. चाहें तो इनके की-प्वाइंट्स अंडरलाइन कर लें जिन्हें बार-बार रिवाइज कर सकें.
- रोज एसबीआई मॉक टेस्ट जरूर हल करें. चाहे कोई कितनी भी पढ़ाई कर लें लेकिन प्रैक्टिस से जो बात आती है वो पढ़ने से भी नहीं आती. इसलिए नियम बना लें और बचे हुए दिनों में रोज मॉक पेपर हल करें.
- ये भी याद रखें कि केवल मॉक टेस्ट हल करने से कुछ नहीं होता. इनमें जहां गलतियां कर रहे हों, उन्हें अलग नोट करें और इस पर काम करने का प्रयास करें.
- अगर कोई एरिया ऐसा हो जिसमें कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो उसे अब हाथ न लगाएं और छोड़ दें.
- सवालों को सही स्पीड और एक्यूरेसी के साथ हल करने की कोशिश करें. ये ध्यान रखें कि पेपर हल करने में उतना ही समय लगे जितने में पेपर पूरा हो जाए. साथ में घड़ी लेकर बैठें और स्मार्ट तकनीक से पेपर हल करें. यानी जो आता है उसे पहले और जो बेहद कठिन है वो एकदम आखिर में.
- पिछले साल के प्रश्न-पत्र देखें, इनसे बहुत मदद मिलती है.
- ग्रामर के बेसिक रूल्स रिवाइज करें.
- कैलकुलेशन में जितना हो सके समय बचाने की कोशिश करें.
- पेपर के एक दिन पहले बहुत न पढ़ें.
यह भी पढ़ें-
SSC CGL Tier 1 परीक्षा की तारीख घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI